इस पार्टी ने तेज कर दी निकाय चुनाव तैयारी
1 min read
अमेठी। नगर निकाय चुनाव की तैयारी और संगठन के कार्यों को आगे बढाने के क्रम में नगर पंचायत हाल में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य जोन इंचार्ज और पूर्व एम एल सी दिनेश चन्द्रा मुख्य जोन इंचार्ज शमसुद्दीन राइन ,जोन इंचार्ज विश्व नाथ पाल और सर्वेन्द्र अम्बेडकर ने कार्यकर्ताओं को बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए निकाय चुनाव पूरी मजबूती के साथ लडने का संदेश दिया।
पूर्व एम एल सी दिनेश चन्द्रा ने कहा कि बसपा ने कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की।सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय की नीति पर देश के सबसे बडे प्रदेश उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छी सरकार चलाई।देश में कानून का राज तभी आएगा, जब बहन मायावती जी पी एम बनेंगी।कार्यकर्ताओं को संगठन के काम ईमानदारी और निष्ठा से करने को प्रेरित किया और कहा कि बसपा का संगठन धन्नासेठों की बदौलत नहीं चलता।कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खून पसीने और मेहनत की कमाई का एक एक पैसा जोडकर बी एस पी देश के सभी राज्यों में आत्म सम्मान, स्वाभिमान और समतामूलक समाज का मूवमेंट चला रही है।
मुख्य जोन इंचार्ज शमसुद्दीन राइन ने कहा कि देश में विचारधारा की राष्ट्रीय पार्टी केवल बी एस पी है।अन्य पार्टियां नफरत, जुमलेबाजी और जातिवाद की राजनीति कर रही हैं।बसपा की चार बार की सरकार में सर्वसमाज की भलाई के जितने काम हुए है,उतने आजादी के बाद आज तक उत्तर प्रदेश में किसी अन्य दल की सरकार में नहीं हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सभी नगर निकायों में संगठन की कमेटियों को रिव्यू करने के साथ बडी बैठकें करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया।जिला महामंत्री रमेश मौर्य राम केश सोनकर, बामसेफ के जिला संयोजक किसमता संजीव भारती, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम लखन शुक्ला, जिला सचिव राम बोध सरोज, विन्देश्वरी प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष शिवराम,लक्ष्मण प्रसाद, महादेव मौर्य, विजय गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, कन्हैया लाल मिश्र, विजय प्रजापति, संतराम कुरील,राम मिलन ,रोशन अली ,सुभाष कोरी,अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।