महिला ने ऐसा क्या कहा केरल की राजनीति में आया भूचाल
1 min readकेरल में राजनीतिक हलके में उस समय हड़कंप मच गया, जब सोना तस्कर महिला सुरेश स्वप्न ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 3 बड़े नेताओं पर अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है I जिसमें 2 पूर्व मंत्री एवं एक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं I सुरेश स्वप्न शनिवार को पलक्कड़ में मीडिया के सामने रो पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘वे मुझ पर इस तरह हमला क्यों कर रहे हैं। मैं अपने बयान पर कायम हूं। मेरे आसपास के लोगों को चोट मत पहुंचाओ। मुझे चोट पहुंचाओ, कृपया मुझे मार डालो ताकि कहानी खत्म हो जाए.’ I इस बयान के बाद केरल की राजनीति में भूचाल आ गया, विरोधी दलों ने नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनकी की गिरफ्तारी की मांग की है I हालांकि इस प्रकरण पर मार्क्सवादी पार्टी एवं आरोपी नेताओं के बयान सामने नहीं आए हैं I कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन एवं विपक्ष के नेता वीडी सतीशन का कहना है कि ऐसे आरोपों के मामले में पहले प्राथमिकी दर्ज की जाती है उसके बाद जांच की जाती है लेकिन अभी तक इस प्रकरण में ना तो प्राथमिकी दर्ज हुई है और ना ही जांच शुरू हुई है उन्होंने अपने विधायक कि ई . कुल्ला पिल्ली पर महिला द्वारा लगाए गए रेप के आरोप मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के तरफ इशारा करते हुए कहा कि सत्ता दल के नेताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जानी चाहिए I केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि जब उसने मीडिया के सामने खुलासा किया है I उसे सबूत का आधार मानकर मामला दर्ज करना चाहिए और आरोपों की जांच करना चाहिए I केंद्रीय मंत्री संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सुरेश स्वप्न के बयानों पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं और मीडिया के बयान को कानूनी सबूत मानकर कार्यवाही क्यों नहीं करवा रहे हैं, क्योंकि वह सबूत के साथ बात कर रही है , इसमें कोई संदेह नहीं है I
बताते चलें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता वृंदा करात ने यूपी सरकार पर 2019 में उन्नाव मामले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था I वृंदा करात ने यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार संपन्न जातियों के साथ खड़ी है I वृंदा करात ने कहा कि यूपी की यह सरकार महिलाओं को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है I यह सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए एनकाउंटर करती है I यूपी सरकार का कोई भी नुमाइंदा उन्नाव की पीड़ित लड़की या उसके परिवार से मिलने के लिए नहीं गया I अब उन्हीं की पार्टी की सरकार में आये दिन महिलाओं के उत्पीड़न के मामले उन्हीं के नेताओं द्वारा हो रहे हैं I लेकिन इसे लेकर किसी तरह का कोई बयान वृंदा करात नहीं आया है I
पहले भी लग चुके हैं नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप
केरल माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य कोडियेरी बालकृष्णन के बड़े बेटे बिनॉय कोडियेरी के खिलाफ महिला ने 2019 में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था, जिसमें उस पर शादी का वादा करके उसे धोखा देने का आरोप लगाया था I जिसमें दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और पीड़िता को 80 लाख रुपये का भुगतान किया I मुंबई हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस समझौते को स्वीकार कर लिया था I बस्ती में बिनॉय ने बिहार की महिला को 80 लाख रुपये दिए I
सीपीएम ने यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे वडक्कनचेरी में पार्टी पार्षद जयंतन को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। त्रिशूरस्टेप की एक महिला ने आरोप लगाया था कि जयंतन ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया था। मामले में शामिल पार्टी के एक अन्य सदस्य बिनीश को भी निलंबित कर दिया गया है। सीपीएम के जिलाध्यक्ष राधाकृष्णन ने कहा कि जांच पूरी होने पर आरोप साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के दामन पर भी यौन उत्पीड़न के छींटे पड़े हैं I केरल सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के माकपा नेताओं पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बीच केरल की कांग्रेस इकाई ने अपनी पार्टी के एक विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस के बलात्कार के आरोपी विधायक एल्धोस कुन्नपिल्ली को केरल पीसीसी और डीसीसी की सदस्यता से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।