बच्चों की बनाई रंगोली ने किया मन्त्रमुग्ध
1 min read– प्रबंधक ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का दिया संदेश
अमेठी I
जिले के विभिन्न विद्यालयों में धनतेरस के अवसर पर एवं दीपावली के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने दीपावली पर पोस्टर रंगोली पेंटिंग दीप प्रज्वलन एवं खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया I विकासखंड जामों के एस ए0एस0जे0एस0के0 समिति सूरतगढ़, जामो,अमेठी के तत्वाधान में संचालित विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए I श्री त्रियुगी सिंह इंटर कॉलेज में दीपावली के उपलक्ष्य में अनेक प्रकार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई I जिसमें विद्यालय की प्रतिभा ,प्रिया , खुशबू, भूमि, नरगिस, सोनाली, माही, सुप्रिया, महक, इच्छा आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता व खेल स्पर्धाओं में भाग लिया I वही उर्मिला सिंह बाल स्मारक शिक्षा निकेतन सूरतगढ़ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पोस्टर पर पेंटिंग करते हुए दीप बनाए I दीपावली पर अनेक प्रकार के स्लोगन लिखे I वही बच्चियों ने रंगोलियां बनाकर अपने क्लासरूम को सजाया I
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नीरज कुमार सिंह ने बच्चों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहार को धूमधाम से मनाएं , लेकिन पटाखे ना फोड़े इससे वातावरण में प्रदूषण फैलता है I साथ ही जलने का भी खतरा रहता है I अपने आसपास घरों को स्वच्छ रखें I इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ,प्रदीप तिवारी, सुमित श्रीवास्तव, संदीप सिंह, अंजली सिंह, अनीता, अंजली प्रीती अर्चना, पायल, उमा सहित दोनों विद्यालयों के छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे I