एक माँ ने तीन बच्चों को दिया जन्म
1 min readकुदरत का करिश्मा कहेंगे या किस्मत का खेल जो भी कहें होनी तो होकर रहेगी I ईश्वर का चमत्कार एक फिर देखने को मिला है I जब उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के जामों स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है I डॉक्टर के मुताबिक बच्चे स्वस्थ्य हैं I मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी हसीना बानो पत्नी मो0 नाजिम ने शनिवार की सुबह जामों कस्बे में एक निजी अस्पताल में तीन बच्चों को जन्म दिया है I जिनमे दो पुत्र और एक पुत्री है I जच्चा-बच्चा सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं I महिला की डिलेवरी महिला चिकित्सक डॉ0 सुनीता तिवारी की देखरेख में हुआ I डॉ0 अनूप तिवारी ने बताया कि जच्चा-बच्चा सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं I महिला हसीना बानो और उनके पति नाजिम काफी खुश हैं I उनका कहना है कि ये सब अल्ला ताला की देन है I जैसा भी हो इस दंपती को एक साथ तीन तीन खुशियां मनाने का मौका मिला है I वरना न जाने कितने बदकिस्मत हैं कि उन्हें ऊपर वाले ने लाख मिन्नतों के वाबजूद सन्तान नसीब में नहीं है I कहते हैं ऊपर वाला जिसको देता है छप्पर फाड़ के देता है I