चार बच्चियो की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत
1 min readसुलतानपुर I जिले में आज चार बच्चियो की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वही अभी भी एक बच्ची की तलाश जारी है। ये घटना उस समय हुई जब ये बच्चियां नदी में नहा रही थी। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल ये मामला है मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के पेमापुर गांव का। इसी पेमापर खजुरी गांव की रहने वाली आसमीन, आशिया, नंदिनी, अनजान और खुशी मझुई नदी में नहाने गई हुई थी। इसी दरम्यान ये सभी बच्चियां नदी में फिसल गई और गहरे पानी में डूब गई। वहां मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया आस पास के लोग एकत्रित हो गए। इसी दरम्यान मिथुन नाम का व्यक्ति वहां पहुँचा और तीन बच्चियों को बाहर निकाला, जबकि मेराज नाम के युवक ने एक बच्ची को डूबने से बचा लिया। लेकिन दुःखद सभी की मौत हो चुकी थी। जबकि 13 वर्षीय खुशी का अभी तक कोई पता न चल सका है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में भी हड़कम्प मचा हुआ है। आनन फ़ानन डीएम रवीश गुप्ता और एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुँचे और जायजा लिया। बहरहाल जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के साथ साथ कार्यवाही में जुट गया है।