मासूम का शव तालाब में मिलने से सनसनी
1 min read
अमेठी I
जायस कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए 8 वर्षीय बच्चे की तालाब में लाश बरामद होने से कस्बे में सनसनी फैल गयी । एसपी इलामारन ने मौके पर पहुंच कर तालाब का भी निरीक्षण किया । पुलिस के मुताबिक बच्चे के चेहरे पर मिले हैं चोट के निशान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। बुधवार की शाम को नाबालिक बच्चा घर से 5 रुपए लेकर सामान लेने के लिए निकला था। और वापस नहीं लौटा था।नाबालिक बच्चा देवा पुत्र महेश उम्र लगभग 8वर्ष पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश 2 टीमों का गठन करके तलाश में जुटी थी। आज शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी लाश घर के बगल तालाब में उतराती हुई दिखाई पड़ी। जिसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को तालाब से बाहर निकलवाते हुए पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ0 इलामारन ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के उपरांत रिपोर्ट के हिसाब से आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
एसपी के उवाच-
एसपी डॉ0 इलमारन ने कहा कि दो दिन पहले शाम को बच्चा लापता हुआ था। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आज सुबह बच्चे का शव तालाब में मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।