सीएम आवास के सामने बैठने पर क्यों मजबूर है समाज सेवी
1 min readजिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के निस्तारण कार्यवाही से असंतुष्ट समाज सेवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 10 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के धरने पर बैठने की बात कही है I पूरे पाण्डेय, मजरे इक्काताजपुर शुकुल बाजार, जनपद अमेठी का निवासी सुरजीत यादव पुत्र जगप्रसाद जो एक समाज सेवी एवं एक्टिविस्ट है I अपने पत्र में लिखा है कि आपके पटल पर जरिए डाक विभाग ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा है कि निम्न लिखित मांगों को लेकर 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार पूज्य योगी जी महाराज मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष अनशन पर बैठेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी आप पर निहित है।प्रार्थी द्वारा प्रार्थिनीय शिकायत पर इक्काताजपुर पूर्व प्रधान के विरुद्ध पिछले कई वर्षों से जांच हेतु आपके पटल पर प्रेषित कर है, किंतु जांच में पूर्व प्रधान की मदद करते हुए 20 बिंदु की शिकायत पर 6 बिंदुओं की जांच की जिसमें दोषी भी पाए गए, आप द्वारा वसूली नोटिस भी जारी कर दिया गया। किंतु 14 बिंदुओं की जांच शेष है। प्रार्थी के द्वारा प्रेषित शिकायत पत्रों में अंकित सभी बिन्दुओं का संज्ञान नहीं लिया गया जिससे महमूली धनराशि की ही वसूली नोटिस जारी की गई। शेष 14 बिंदुओं पर भी जांच जनहित में आवश्यक है। ग्राम पंचायत इक्काताजपुर में अंतिम जांच के बाद मामले में न्यायोचित निर्णय न लेना।प्रार्थी जिले भर के सभी ब्लाकों में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा शासनादेश का उल्लंघन करते हुए प्रधान, मेठ, पंचायत सहायक कम्प्यूटर आपरेटर आदि के खाते में भुगतान कर दिया गया, जिसकी शिकायत करने के बाद गठित जांच कमेटी द्वारा शिथिलता से जांच करना, एवं जिन सचिवों व ग्राम पंचायतों की जांच हो चुकी है। उन दोषी सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई न करना। मामले को दबाने का प्रयास करना।प्रार्थी द्वारा जिले भर के सैकड़ों ग्राम पंचायतों में सचिवों द्वारा शासनादेश का उल्लंघन करते हैं सरकारी धन का दुर्पयोग किया गया है। प्रार्थी की सुरक्षा को खतरा है सो प्रार्थी को सुरक्षा न प्रदान कराया जाना। शुकुल बाजार ब्लाक पर तैनात रहे प्रभारी एडीओ पंचायत द्वारा तकनीकी एवं प्रशासनिक मद का 32400 रूप का भुगतान स्वयं के खाते में किया गया, जिसमें बचाव करते हुए सिर्फ चेतावनी नोटिस देकर मामले को दबाया जाना। उपरोक्त मामले को लेकर पूज्य योगी जी महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आवास के समक्ष अनशन पर बैठूंगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पंचायत विकास की होगी I
पहले भी बैठ चुके हैं अनशन पर सुरजीत
सुरजीत यादव पहले भी अपनी मांगों को लेकर अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष अनशन कर चुके हैं I ये क्षेत्र में हुए अनेक भ्रष्टाचार मामलों को उजागर करने का कार्य किया है I सुरजीत अपने जुझारूपन और संघर्ष के लिए जाने जाते हैं I अगर कुछ कर गुजरने की सोचते हैं, उसे कर ही डालते हैं I सुरजीत यादव अपने बारे में लिखते हैं-
एक अलग शख्सियत है हमारी
हर किसी को हमारे अंदाज कहाँ भाते हैं,
हर बार टकरा कर गिरते हैं औंधे मुँह मगर
मेरे दुश्मन अपनी हरकतों से बाज कहाँ आते हैं।
मेरी शख्सियत क्या है, गर तुम जान लोगे
अपनी औकात को फिर तुम पहचान लोगे,
मुझसे दुश्मनी के लिए चाहिए एक अलग सा हुनर
उसके काबिल नहीं हो तुम ये मान लोगे।
सुरजीत के अनशन पर बैठने का कारण
हाल के दिनों में ग्राम पंचायत स्तर पर फैले हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ़ अभियान छेड़ा I जिसका प्रतिफल ये रहा कि जिले के विभिन्न विकासखंड में दर्जनों गांवों में हुए विकास में घोटाले उजागर हुआ और जिले भर के सैकड़ों ग्राम पंचायतों में सचिवों द्वारा शासनादेश का उल्लंघन करते हैं सरकारी धन का दुर्पयोग करने के कियाजि प्रकाश में आया I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने नोटिस जारी कर वसूली के आदेश दिए हैं I इससे प्रशासनिक अमले सहित पंचायत स्तर के अधिकारियों और प्रधानों में भी हड़कंप मचा हुआ है I ये बात सही भी है भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सुरजीत को जानमाल का खतरा बढ़ गया है I इसलिए सुरजीत यादव के जानमाल की सुरक्षा पर जिला प्रशासन को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए I जिस तरह की पोल खोलने का काम किया है ,भ्रष्टाचारियों में खलबली मचना तय है I