अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन संपन्न
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221021-WA0403-1024x576.jpg)
रायबरेली I
न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडर स्कूल,बगहा,सलोन में सम्मिलित विद्यार्थियों की प्रगति-आख्या अभिभावकों को सौंपी गई। उन्होंने अपने अपने पाल्यों की उत्तर पुस्तिकाओं का भी निरीक्षण किया। यह पैरेंट्स मीटिंग भी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की परंपरानुसार भव्य शैक्षिक वातावरण में संपन्न हुई। बच्चों को विज्ञान के प्रति जिज्ञासु बनाने के उद्देश्य से विज्ञान संबंधी प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, अभिभावकों ने भी बच्चों से विविध उपकरणों एवं उनकी कार्यपद्धति की जानकारी ली साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया। दीपावली की थीम पर पूरा विद्यालय परिसर सुसज्जित दिखा। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह एवं उपस्थित अभिभावकों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन-अर्चन के साथ हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्या जी ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इस महत्कार्य में अभिभावकों की भागीदारी की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राय: बच्चे लिखित कार्य पूरा करने को ही पूरी पढ़ाई मान लेते हैं, किंतु यह उनका भ्रम मात्र है। नोटबुक्स पर लिखी बातें निरंतर दोहराई जानी चाहिए तभी परीक्षा में अच्छे अंक लाए जा सकते हैं; इसके लिए अभिभावकों की देखरेख की बड़ी जरूरत है, तभी स्कूल अपना शत-प्रतिशत दे पाएंगे। अपने वक्तव्य का समापन करते हुए उन्होंने 24 अक्टूबर को आने वाली दीपावली की अग्रिम शुभकामना देते हुए सभी के सुखमय भविष्य की कामना की।