निकाय चुनाव के लिए बसपा ने भरी हुंकार
1 min readअमेठी। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की अमेठी और सुल्तानपुर जिले की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन के काम ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने और सर्वसमाज को पार्टी के साथ जोड कर मजबूती से निकाय चुनाव लडने के संदेश दिए गए।मुख्य जोन इंचार्ज और पूर्व एमएलसी दिनेश चन्द्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक राजनीतिक दल के साथ एक विचार धारा है जो समता मूलक समाज की रचना के साथ देश में भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप शासन को समर्पित है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि इन दोनों दलों ने हमेशा दलितों को गुमराह और भ्रमित करके राजनीतिक लाभ लिया है,पावर में रहने पर कभी भी बाबा साहब डा अम्बेडकर का सम्मान नहीं किया।कांग्रेस को दलितों की याद बुरे दिनों में ही आती है। बहुजन महापुरुषों का सबसे अधिक अपमान समाजवादी पार्टी ने किया है।पूर्व एम एल सी श्री चन्द्रा ने निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीति बदलने और दलित मुस्लिम गठजोड़ बनने का दावा किया और कहा कि मुस्लिम समाज प्रदेश की राजनीति की सच्चाई से अच्छी तरह वाकिफ हो गया है।
मंडल जोन इंचार्ज विश्व नाथ पाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने कभी भी दलितों,पिछडों और मुसलमानों का भला नहीं किया।कांग्रेस ने बाबा साहब डा अम्बेडकर के रास्ते मे पग पग पर रोडे अटकाए।भाजपा आरक्षण खतम करने और भारतीय संविधान को बदलने की साजिश कर रही है।1984 में बसपा के बनने के बाद पिछडों की राजनीतिक हैसियत बढी है।मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के लिए बसपा ने दो साल तक देश व्यापी आन्दोलन किया।मान्यवर कांशीराम और बहन मायावती के संघर्षों की बदौलत ही आज पिछडों को राज काज मे भागेदारी मिली है।
बैठक के दौरान रामसुरेश वर्मा को पार्टी का नया जिला महासचिव और रमेश त्यागी को जयसिंह पुर विधानसभा का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी।मंडल जोन इंचार्ज सर्वेन्द्र अम्बेडकर, रवि प्रकाश मौर्य, डा जितेन्द्र गौतम, प्रदीप भारती, रमेश गौतम, एहसान अली मुन्ना, विजय कुमार गौतम, अजय गौतम, जिला अध्यक्ष सुरेश गौतम, महेंद्र प्रताप आनंद, दिलीप कुमार कोरी,सुनील सावंत, प्रमोद गौतम, मेवालाल भास्कर, सुरेश कमल,सहामत अली,सुरेन्द्र गौतम, दिलीप वर्मा आदि मौजूद रहे।