सचिव ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक
1 min read
अमेठी I आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद/जनपद नोडल अधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित जनपदीय अधिकारियों के साथ जनपद में बाढ़/अतिवृष्टि एवं शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी बाढ़ प्रभावित नहीं है परंतु राहत कैंप स्थापित हैं जो वर्तमान में बाढ़ न होने के कारण संचालित नहीं है परंतु अतिवृष्टि के कारण कहीं-कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी वहां पर पंपसेट व अन्य यंत्रों के माध्यम से जल निकासी कराते हुए प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा, चुने, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव यंत्रों के माध्यम से कराया गया तथा वर्तमान में छिड़काव नियमित रूप से कराया जा रहा है।
जनपद में अतिवृष्टि एवं अन्य संभावित आपदाओं से बचाव एवं राहत हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित है, कंट्रोल रूम के संचालन हेतु प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा तथा आपदा विशेषज्ञ नियुक्त हैं, जनपद अमेठी में आंशिक भाग से गोमती नदी प्रवाहित होती है किन्तु बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। जनपद में बाढ़/अतिवृष्टि से बचाव हेतु संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 14 बाढ़ चौकी बनाई गई हैं तथा छोटी-बड़ी कुल 15 नाव एवं 15 नाविक उपलब्ध है, इसके साथ ही अतिवृष्टि में हुई जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति के प्रकरणों में शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि वितरित की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत लगातार फागिंग, एंटी लार्वा छिड़काव व साफ-सफाई कराई जा रही है, सभी अंतर्विभागीय विभागों द्वारा कार्य योजना बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा धनराशि प्राप्त हो गई है शासन द्वारा निर्धारित अवधि में सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने छात्रवृत्ति, पंचायत भवन/सामुदायिक शौचालय के निर्माण, संचालन व रखरखाव, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि भूमि हेतु पट्टा आवंटन, गोवंश आश्रय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं, ग्रामीण पेयजल परियोजना, सहभागिता योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पोषाहार वितरण, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें कर संभ्रांत नागरिकों से त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमलेंदु शेखर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मो. असलम, रामकेवल त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जेपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।