15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त होंगी प्रदेश की सड़कें
1 min readमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने को लेकर आदेश दे दिए हैं I यह अभियान शुरू हो चुका है प्रदेश के सभी जिलों में जिला अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में संबंधित विभाग को कार्य योजना बनाकर लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने के आदेश दे दिए हैं I जिससे कि 15 नवंबर तक प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो सकें I
इसी क्रम में संबंधित विभाग नगर विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मंडी परिषद जिला पंचायतों व अन्य संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना बनाकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं I विभाग के अधिकारियों की मानें तो बारिश में जलभराव के कारण सड़कों पर गड्ढे बन गए थे I विगत काफी समय से सड़क के गड्ढों को लेकर सत्ता पक्ष को विपक्ष के नेताओं द्वारा बार-बार घेरा जा रहा है किसी को लेकर एक बार फिर योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाने का निर्णय लिया है इसी क्रम में जनपद अमेठी में जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर बैठक आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग की संबंधित कार्य योजना को 2 दिन के अंदर में बनाकर हर शासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को भेज दें जिससे मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 नवंबर तक जिले की सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएं I बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में लोक निर्माण विभाग की 766.05 किलोमीटर की 399 सड़कें हैं जिन्हें 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त किया जाना है जिसके लिए शासन स्तर से धनराशि प्राप्त हो चुकी है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नीरज कुमार, अधिशासी अधिकारी गौरीगंज सुरजीत कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे I