जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक हुई आयोजित
1 min read
अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में माननीय सदस्य विधान परिषद श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, माननीय विधायक अमेठी प्रतिनिधि अनिल प्रजापति, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल ने जिला योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित 10 पर्यटन विकास स्थलों जिनमें जगदीशपुर स्थित हनुमान मंदिर, कुवंर कंटाइन देवी मंदिर जगदीशपुर, तपेश्वर धाम ग्राम पीढ़ी, हनुमानगढ़ी मंदिर निकट अमेठी नगर चौक, नंदमहर गौरीगंज, हिंगराज मंदिर दादरा मुसाफिरखाना, खुशहाल दास जी धाम अमेठी, चतुर्भुजनेश्वर नाथ मंदिर ग्राम सम्भाई, श्री बाबा गुल्लूदास की कुटी मुसाफिरखाना तथा नारद मुनि आश्रम निकट कादूनाला गुन्नौर मुसाफिरखाना को समिति की संस्तुति हेतु प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में समिति द्वारा मुसाफिरखाना में स्थित कादू नाला पर्यटन स्थल का इको पर्यटन स्थल के रूप में पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य, मुसाफिरखाना स्थित सिद्ध धाम हनुमानगढ़ी मंदिर करथुनी पूरब, जामों के कृष्णा नगर में स्थित नर्वदेश्वर-विल्लेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम पिंडोरिया व कडेरगांव में स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर तथा ग्राम सभा ताला में स्थित मुकुट नाथ मंदिर का पर्यटन विकास किए जाने की संस्तुति की गई। बैठक में जिला पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका जायस में स्थित गुरु गोरखनाथ तपोस्थली, विकासखंड तिलोई में राजमहल कोठी के निकट स्थापित हनुमान मंदिर, पोखरा, विकासखंड सिंहपुर के ग्राम सभा रामपुर पवारा में स्थित पांडव कालीन शिव मंदिर का पर्यटन विकास किए जाने को लेकर समिति की संस्तुति के उपरांत बजट आवंटन हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका है, धन आवंटन होने के उपरांत कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शासन द्वारा ग्रामीण पर्यटन के दृष्टिकोण से गांवों को विकसित किए जाने हेतु प्रत्येक जनपद से 2 गांवों को चयनित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में जनपद अमेठी में ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत टीकरमाफी व भौसिंहपुर को चयनित किया गया है, जिस पर समिति द्वारा संस्तुति दी गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में अमेठी महोत्सव का आयोजन किया जाना है। उन्होंने महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने अमेठी महोत्सव के आयोजन को लेकर स्थल का चयन, तिथियों का निर्धारण व कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, सहायक श्रम आयुक्त गोविंद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।