आप्रेशन मुस्कान ने चंद घण्टों में परिजनों के चेहरे पर लाई मुस्कान
1 min read
अमेठी ।
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पीड़ित परिवारों के समस्याओं का निस्तारण करते हुए उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रही है इसी कड़ी में अमेठी जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चंद घंटों में गजब किशोरियों को बरामद कर पीड़ित परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया I घास काटने घर से बाहर गई किशोरियों के मामले में संग्रामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरियों को आप्रेशन मुस्कान के तहत बरामद करते हुए सकुशल परिजनों को सौंप दिया।परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार जताया हुए खुशी जाहिर की ।
बुधवार की शाम करीब चार बजे संग्रामपुर पुलिस को थाना क्षेत्र के गांव डेवणशा मजरे मुहीबशाह निवासी रामपति पत्नी छोटेलाल ने लिखित तहरीर के माध्यम से बताया कि बुधवार की शाम चार बजे घर से घास काटने गई उनकी नातिन ज्योति पुत्री बेंचूलाल उम्र 16 वर्ष उसके साथ सपना पुत्री राम जतन उम्र 15 वर्ष अंजली पुत्री राजेश उम्र 15 वर्ष व रुचि पुत्री राम कुमार 13 वर्ष घर से घास काटने गई थी जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली है।मामले की जानकारी पर एसपी इला मारन जी एएसपी हरेंद्र कुमार के निर्देश पर किशोरियों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की अलग अलग पांच टीमें गठित की गई ।किशोरियों की तलाश के लिए संग्रामपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार मिश्रा व अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण त्रिवेदी ने मय हमराही पुलिस आसपास के इलाकों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ ही अन्य जगहों पर खोजबीन शुरू की ।थानाध्यक्ष उमेश कुमार मिश्रा एसआई अभिनेष कुमार एसआई देवी दयाल मौर्या ने मय हमराही पुलिस टीम के साथ जीआरपी बरेली जंक्शन की मदद से किशोरियों को रेलवे स्टेशन बरेली जंक्शन से गुरुवार की सुबह बरामद करने में सफलता हासिल की ।बच्चियों की सकुशल बरामदगी होने पर परिजनों ने अमेठी पुलिस के साथ ही थानाध्यक्ष उमेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुए सराहना