एलआईसी की कलेक्शन सेंटर की हुई ओपनिंग
1 min readसीतापुर I
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बिसवां, मंडल लखनऊ की तरफ से आज सीतापुर जनपद के सिधौली क्षेत्र में रोडवेज बस स्टॉप के निकट त्रिपाठी सदन में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रीमियम कलेक्शन सेंटर कार्यालय का उद्घाटन शाखा प्रबंधक बी.सी. रजवार द्वारा किया गया I
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पवन श्रीवास्तव , उच्च श्रेणी सहायक अधिकारी श्रीमती प्रीति कुमार, विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं सिधौली नगर अध्यक्ष प्रति. गंगाराम राजपूत ,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बबलू कुमार , सिधौली के प्रथम डायनमिक एम.डी.आर.टी. अभिकर्ता हरिओम शुक्ल, श्रीमती शान्ति शुक्ला सभासद, ओम प्रकाश दीक्षित एमडीआरटी अभिकर्ता I चंद्र बाबू रस्तोगी अभिकर्ता, शरद मिश्रा , आचार्य मनीष पांडे ,अनिल मिश्रा नेता, अनिल शुक्ला, ललित मिश्रा ,मन्नू लाल तिवारी मुनीम, रामपाल भार्गव , रजत त्रिपाठी ,अनुराग कौशल, प्रीति पांडे, विक्की सब्बरवाल, जितेंद्र सोनी, मनोज शुक्ला, दिग्विजय शुक्ल सभासद, संदीप सोनी, आलोक जायसवाल, अंजनी बाजपेई अनूप बाजपेई, सुरेंद्र सैनी , मनीष कश्यप, पत्रकार अनूप मिश्रा, बीजेपी नेता प्रवीण श्रीवास्तव, पत्रकार उपेंद्र त्रिपाठी, पत्रकार राजन, पंकज सिंह, पत्रकार मोहित श्रीवास्तव सिद्ध प्रकाश मिश्र, नीलेश श्रीवास्तव, व्यापार मंडल महामंत्री विजय शंकर जयसवाल, अभीष्ट ओम शुक्ला, प्रकाश तिवारी, रिजवान अहमद, अभिकर्ता मिथिलेश बाजपेई दीपू, अभिकर्ता अविकार सिंह, अभिकर्ता रामचंद्र , अभिकर्ता जैनम वसीम, अभिकर्ता प्रवीन गुप्ता सौरभ कुमार सिंह, गगन जैन, संजय कनोडिया ,संजय जैन, सुधेश कनोडिया आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।