संविलियत उ0 प्रा0 विद्यालय मरखापुर की बिल्डिंग हुई जर्जर
1 min read
सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील व ब्लाक महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर के गांव मरखापुर में संविलयित उ0प्रा0 विद्यालय मारखापुर विकासखंड महमूदाबाद में बना हुआ है यह विद्यालय यह विद्यालय करीब दो दशक पूर्व बनवाया गया था दीवारों से लेकर छत तक जर्जर हो गया है I यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।सीमेंट व ईंट से बनी कई दीवारे फटी और चेहरी हुई दिखाई दे रही है। यह विद्यालय वर्तमान समय में अभी जर्जर अवस्था मे है।प्रशासन का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन उसके बाद भी अफसरों की नींद नहीं टूटी है I इस विद्यालय का निर्माण करीब 2003 में हुआ था।इस विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चे पढ़ने के लिये आते हैं इसी वजह से इस विद्यालय से छात्रों की संख्या घट रही है वहीं देखरेख के अभाव में विद्यालय का यह भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में दिखाई दे रहा है जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है I वैसे तो बच्चों को बैठने के लिए पेड़ों की छाया या जूनियर विद्यालय के कंबाइन क्लास करा कर बैठाया जाता है I
इसके बावजूद अभिभावक इस वजह से दहशतमय हो गए हैं कि अधिकांश बच्चे भोजन अवकाश के समय इसी जर्जर भवन में खेलने चले जाते हैं और कहीं खेलते समय ही यह इमारत बच्चों को हादसे का शिकार ना बना ले इससे बच्चों के अध्ययन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है I इससे समस्या और गंभीर होती चली जा रही है इस इमारत को जीर्ण अवस्था मे करने वाला कोई नही है जब इस के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो बताया गया कि कई बार सूचनाये भेज दिया है लेकिन आगे की मुझे कोई जानकारी नही है क्या हुआ है।