बारिश का कहर जारी, दीवार गिरने से युवक की हुई मौत
1 min readअमेठी I थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई के पूरे चमारन में बीती रात्रि में लगभग 2:00 से 3:00 के बीच कच्ची दीवार जिस पर टीना रखा था कि गिर जाने से उसी के नीचे चारपाई पर सो रहे राम सजीवन उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र विश्वनाथ की दर्दनाक मौत हो गई I गांव वालों को जब जानकारी हुई तो मिट्टी हटाकर राम सजीवन को बाहर निकाला राम सजीवन जिस टीन शेड के नीचे सो रहा था उसकी दीवाल की हालत पहले से ही बहुत जर्जर थी I राम सजीवन को अगर सरकारी कॉलोनी मिली होती तो हो सकता है कि राम सजीवन अभी कुछ दिन और जिंदा रहता लेकिन अपने घर का राम सजीवन अकेला व्यक्ति था उसके पास कोई वोट बैंक नहीं था शायद इसीलिए अभी तक उसको कॉलोनी नसीब नहीं हुई I