आसमान से गिरी ऑफत,दो की मौत
1 min read
हरदोई। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है I जहां एक तरफ जलभराव की स्थिति को झेल रहे हैं I वहीं दूसरी तरफ आसमान से आफत गिर रही अब तक प्रदेश में बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है I इसी तरह की एक घटना हरदोई जिले में घटित हुई है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और तीसरा झुलस गया है I जिले के सवायजपुर के लोनार थाने के अंतर्गत ग्राम सराय राघव मजरा संग्रावा में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात खेत की रखवाली कर रहे ग्रामपंचायत सराय राघव के मजरा संग्रावा निवासी राजन बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी। मुनिराज नाम के एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि राजेन्द्र सिंह अपनी ससुराल में रहकर खेती बाड़ी करते थे।उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।दोनों बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है।एक बेटा विकलांग है। उधर सूचना पाकर लोनार थाना पुलिस व सवायजपुर एसडीएम राकेश सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसडीएम की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया कि मजिस्ट्रेट मौके पर हैं तथा आज ही सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।