एसपी इला मारन जी ने मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
1 min read
अमेठी I
शारदीय नवरात्रि के दौरान दुर्गापूजा महोत्सव के तहत आसपास के क्षेत्रों स्थापित देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी इला मारन जी ने एसडीएम सविता यादव के साथ निजामुद्दीनपुर गांव स्थित गोमती नदी के इसौली घाट पर बने मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने हेतु संबंधित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी व उपजिलाधिकारी सविता यादव ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के गोमती नदी इसौली घाट के मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियो का जायजा लिया। एसपी इला मारन जी ने निरीक्षण के दौरान मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था कराए जाने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विसर्जन स्थल पर बैरीकेटिंग व टेन्ट लगवाए जाने के साथ साथ मूर्ति विसर्जन स्थल पर गोताखोर तैनात किए जाने एवं देवी प्रतिमाओं का विसर्जन क्रम बद्ध तरीके से करवाए जाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए एसपी ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सीओ अर्पित कपूर प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह इंस्पेक्टर हंस राज कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में भी शामिल एसपी
शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शिकायती पत्रों के गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंदर निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक इला मारन जी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को शिकायती पत्रों का शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया इस दौरान एसपी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।आयोजित समाधान दिवस पर एसडीएम सविता यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर तहसीलदार संगीता पांडे प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह सहित राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।