एम्बुलेंस में गूंजी बच्ची की किलकारी तो झूम उठे दंपति
1 min read
अमेठी।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 102 एम्बुलेंस के कर्मियों की सूझ बूझ तब देखने को मिली जब एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रसव के लिए ले जाते समय गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव 102 एम्बुलेंस के कर्मियों द्वारा सूझ बूझ से कराया गया। एम्बुलेंस में कर्मियों की सूझ बूझ से गूंजी बच्ची की किलकारी से महिला व उसके पति के खुशी का ठिकाना नही रहा।पति पत्नी ने 102 एम्बुलेंस कर्मियों की सराहना की।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 102 एम्बुलेंस वाहन संख्या यूपी 32 ईजी 0492 थानाक्षेत्र के पूरे बरदहन गांव निवासिनी महिला शीलम पत्नी रामतेज को प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जा रही थी कि अचानक महिला को अधिक प्रसव पीड़ा होने लगी स्थिति को भांपते हुए 102 एम्बुलेंस के ईएमटी विनोद कुमार यादव व चालक मनोज कुमार एवं आशा राजवती ने सूझबूझ का परिचय दिया और महिला का सुरक्षित प्रसव 102 एम्बुलेंस पर ही करवाया।महिला के बच्ची ने जन्म लिया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
102 एम्बुलेंस में बच्ची की गूंजी किलकारी से महिला शीलम व पति रामतेज के खुशी का ठिकाना नही रहा।पति पत्नी ने एम्बुलेंस कर्मियों की सूझ बूझ की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।एम्बुलेंस कर्मियों के सूझ बूझ की चारो तरफ सराहना हो रही है।