कहीं आप दलालों के झांसे में तो नहीं !
1 min readअग्निवीर भर्ती के लिए किसी दलाल के झासे में ना आये, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड तथा फूलप्रूफ है। उक्त जानकारी कर्नल जे.एस. स्वाने, निदेशक सैनिक भर्ती ने दी है। उन्होने बताया है कि अभ्यर्थी अपने सभी अभिलेख भर्ती रैली में लेकर आयेंगे। उल्लेखनीय है कि भर्ती रैली 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक अयोध्या में सम्पन्न होंगी। उन्होने बताया कि भर्ती रैली में मूल ईआईडी स्लिप लाना अनिवार्य है। इसके बिना उन्हें रैली में प्रवेश नही दिया जायेंगा। रैली में मोबाइल का प्रयोग मना है। अभ्यर्थी आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल लेकर आयेंगे I लेकिन उसे स्वीचआफ रखेंगे।
जॉच के दौरान अभिलेखों में त्रुटि पाये जाने या जन्मतिथि से छेडछाड़ करने पर अभ्यर्थी को निकाल दिया जायेगा। उन्होने बताया कि सभी अभ्यर्थी कोविड-19 डबल वैक्शीनेशन प्रमाण पत्र लेकर आयेंगे। सभी अभ्यर्थियों को अयोध्या में डोगरा रेजीमेंटल सेण्टर में स्थित रैली ग्राउण्ड में नाकापोस्ट गेट से प्रवेश दिया जायेंगा। आठवी पास अभ्यर्थी आठवी पास का मार्कशीट तथा टीसी जिला शिक्षा अधिकारी से काउण्टरसाइन कराकर लायें। अक्सर ही रोजगार के चक्कर में युवा जल्दबाजी में दलालों के झांसे में आ जाते हैं ना तो उन्हें नौकरी मिलती है और ना ही उनका धन भी मिल पाता है और पैसा डूब जाता है I कंप्यूटराइज भर्ती प्रक्रिया होने के कारण किसी भी प्रकार की लेन-देन या अन्य किस प्रकार की प्रक्रिया से बचा जा सकता है भर्ती में पारदर्शिता बरतने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है I