कहां गुम हो गया श्यामू !
1 min readअमेठी । गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली क्षेत्र के मट्टन नाले में मखदूमपुर मोहना में पैर फिसलने से नाले में गिरा बालक लगभग 48 घंटे बाद भी नहीं मिला है। गुरुवार की रात से शुक्रवार तक बालक को नहर में खोजने में जगदीशपुर, बछरावां तथा रायबरेली के 20 गोताखोर भी बालक नहीं खोजपाये। (8) वर्षीय बालक श्यामू के घर और घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा है।
श्यामू कंपोजिट विद्यालय कक्षा 04 का छात्र
गांव के कंपोजिट विद्यालय मोहना के शिक्षक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि श्यामू कंपोजिट विद्यालय मोहना में कक्षा चार का छात्र है। गुरुवार को वह विद्यालय नहीं आया था। इस लिए दोपहर करीब 12 गांव के बाहर से बह नाले मखदूमपुर के किनारे बकरी चराने अपने दो अन्य साथियों के साथ चला गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा उसे बचाने के लिए उसके साथी भी ड्रेन में कूद पड़े लेकिन वे उसे बहाव में डूबने से नहीं बचा सके।तब वे गांव में घटना की सूचना दी।
20 गोताखोर भी नहीं खोज पा रहे हैं –
सूचना पाकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और श्यामू की तलाश नाले में की।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और ग्रामीणों की मदद से नाले में जाल डलवाया लेकिन कोई कामयाबी नही मिली। रात में ही जगदीशपुर से भी पांच गोताखोरों की टीम आयी वह नाकाम रही। शुक्रवार को सुबह करीब 9 बछरावां तथा रायबरेली से 15 गोताखोरो की टीम मौके पर पहुंची और मखदूमपुर नाले से खरौली ग्रामपंचायत तक 12 किलोमीटर नहर के बहाव में बालक की तलाश की लेकिन बालक का पता लगाने में वे असमर्थ रहे।। गोताखोर कमलेश, राजेन्द्र,शक्ति प्रसाद ने बताया कि नाले का बहाव बहुत तेज है इस लिए बालक को खोजने में दिक्कत आ रही है। बालक या तो कहीं घास में दबा है या गड्ढे में फंसा है या अधिक पानी पीने से बह गया है। ग्रामीणों ने बताया कि श्यामू अपनी चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा है। अचानक हुए इस हादिसे उसका भाई रामू, बहनें सुनीता,हरिता,सरीता, सविता तथा मां रामावती, पिता रामसमुज सहित सारा गांव सदमे में हैं। कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि बालक की तलाश जारी है। गोताखोर पूरी तन्मयता से बालक को खोजने में जुटे हैं।