बाइक बन गई आग का गोला , जलने लगा बाइक सवार
1 min read
सीतापुर I
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हैरत में डाल देने वाला मंजर उस समय दिखा जब बाइक एकाएक आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई और उसपर बैठा बाइक सवार जलने लगा I जब तक आसपास के लोगों को कुछ समझ में आता तब युवक बुरी तरह से झुलस गया था I उसे जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है I जो जीवन मृत्यु से बीच संघर्ष कर रहा है I मिली जानकारी के मुताबिक जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे के आगे अली नगर मोड़ व वर्मा ढाबा के पास बीती रात एक बाइक में आग लग गई। जिसमें बाइक सवार भी जलने लगा। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल अपना निजी काम निपटा कर घर वापस आ रहे थाना क्षेत्र निवासी एक युवक कि बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने बाइक चंद मिनटों में आग का गोला बन गई। बीच राह बाइक में आग लगने से बाइक सवार युवक बुरी तरह झुलस गया। बाइक में आग लगने और युवक के झुलसने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को पुलिस द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। और वहीं महमूदाबाद थाना क्षेत्र के तेतारपुर बिलौली गांव निवासी विनय पुत्र धनपाल अपने निजी कार्य से सिधौली कस्बा गया था। जहां से वापस आते वक्त सिधौली रोड पर अली नगर गांव मोड़ व वर्मा ढाबा के समीप बाइक में अचानक आग लग गई। जब तक बाइक सवार युवक बाइक से उतरता तब तक बाइक आग का गोला बन गई । और बाइक सवार विनय बुरी तरह झुलस गया। तथा झुलसे विनय को आनन फानन में स्थानीय पुलिस हेड का रामजी पाल, का आशीष के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद लाया गया। जहां से घायल युवक को सिविल अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।