बदहाल है संपर्क मार्ग, सिरौली जाने वाले मार्ग पर है भरा कीचड़
1 min readसीतापुर ।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सिरौली व सिरौली पुरवा को जाने वाले मार्गो पर चल रही बारिश के वजह से दोनों रास्तों पर कीचड़ भरा हुआ। और पैदल निकलने वाले राहगीरों को इसी कीचड़ में से होकर निकल कर अपने घर को जाना पड़ रहा है। जबकि दोनो मार्ग डामरीकरण है। फिर भी बारिश के समय इन मार्गो पर निकलने में राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों से बात की गई तो सम्राट सिंह ने बताया कि इन दोनों मार्गो पर कीचड़ होने का मुख्य कारण यह है कि मुख्य मार्ग महमूदाबाद सिधौली रोड इन दोनों मार्गो से ऊंची है। ये दोनों मार्ग मुख्य मार्ग से नीचे है। और जब बारिश होती है तो इसका पानी कही निकल नही पाता है। जिससे बारिश का पानी दोनों रोड पर भरा रहता है। और उसी के कारण कीचड़ तैयार हो जाता है। और इसी कीचड़ में होकर तमाम लोग निकलते है। स्थानीय प्रशासन सहित कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इन दोनों मार्गो के विषय में ध्यान नहीं दे रहे है। तथा वहीं पर मौजूद रानू ने बताया कि कई बार इसी कीचड़ में सिरौली की बाजार के दिन कई लोग कीचड़ में फिसलकर गिर भी चुके है।जिससे काफी लोगों को चोट आ जाती है। इस लिए स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से उपरोक्त जानकारी साझा की है। जिससे प्रशासन शीघ्र इन दोनो मार्गो की मरम्मत कर सही करा दे। और ग्रामीणों सहित राहगीरों की समस्या का हल भी हो जाए ।