संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती मिली युवक की लाश
1 min read
अमेठी। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजियापुर मजरे रामगढ़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही 18 वर्षीय युवक राहुल वर्मा पुत्र इंद्रपाल वर्मा की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती पाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक 3 अक्टूबर से गायब था। जिसकी तलाश घरवाले कर रहे थे। हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। इसी बीच गांव के बाहर बने उसी के पक्के मकान के अंदर राहुल की लाश लटक रही है।घर वालों ने बताया कि गांव के बाहर वह मकान बना हुआ था उसमें अभी कोई रहता नहीं था और वहां ताला लगा हुआ था। आज सुबह जब राहुल की मां अपने उस घर में जाने के लिए गई तो देखा कि दरवाजे की कुंडी लगी हुई है और ताला टूटा हुआ है। जैसे ही वह अंदर पहुंची उसके होश उड़ गए उसका 18 वर्षीय पुत्र राहुल कमरे की छत से लटकता हुआ दिखाई पड़ा। शोर और आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक राहुल की मां अमरावती ने बताया कि उसके घर में सीढ़ी नहीं थी पता नहीं कहां से सीढ़ी कमरे में आ गई है और कमरे का ताला भी टूटा हुआ है। ऐसे में उन्होंने बताया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।