Talent Competition : इंडियन टैलेंट फाइट में महराजगंज की बेटी ने बढ़ाया मान
1 min read

किरण कन्नौजिया ने रुड़की में फर्स्ट प्राइज जीतकर महराजगंज व अमेठी का नाम किया रोशन
रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
लखनऊ, उप्र।
रुड़की (उत्तराखंड) में आयोजित प्रतिष्ठित इंडियन टैलेंट फाइट प्रतियोगिता में महराजगंज (अमेठी) की सरकारी कॉलोनी की निवासी किरण कन्नौजिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट प्राइज प्राप्त किया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से महराजगंज के साथ-साथ पूरे अमेठी जनपद में हर्ष और गर्व का वातावरण है।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें किरण कन्नौजिया ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास के बल पर निर्णायकों को प्रभावित किया। उनकी सफलता यह सिद्ध करती है कि छोटे नगरों से निकलकर भी राष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाई जा सकती है।

किरण कन्नौजिया की इस उपलब्धि से क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा मिली है। उनकी इस सफलता पर स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

