34 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी ये सड़कें !
1 min read
अमेठी।
जर्जर सड़कों का होगा पुनरुद्धार से आसान सफर होगा I 34 करोड़ की लागत से चार सड़कों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण को मंजूरी मिली I जगदीशपुर क्षेत्र में 30 किमी लम्बी सड़क पर जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा I क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी के अथक प्रयास से जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की चार जर्जर सड़कों को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। 30 किमी. लंबी चारो सड़कों के निर्माण के लिए शासन से 34 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। सड़क बनने से प्रतिदिन हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर हो चुकी चार सड़कों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण के लिए स्थानीय विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी के प्रस्ताव पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने 34 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।जिसमे पच्चीस प्रतिशत धन भी विभाग को भेजा जा चुका है।
इसमें पाण्डेयगंज से कामाख्या दरबार को जाने वाली जाने वाली 12 किमी लंबी सड़क के लिए 16.5 करोड़ रुपये तथा शुकुलबाजार हैदरगढ़ सम्पर्क मार्ग पर स्थित शिवली से मांझगांव को जाने वाली 5 किमी लंबी सड़क के निर्माण लिए लगभग 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
गौरतलब हो कि उपरोक्त दोनों सड़के क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मार्ग हैं। यह दोनों सड़क सिद्ध पीठ माँ कामाख्या भवानी के दरबार के जाने वाले मार्ग हैं। मार्ग बनने से जहां राहगीरों श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
इसी प्रकार पूरे अजीटन से महोना को जाने वाली 5 किमी व महोना के पूरे कुशाहरियन से जाफरगंज रोड नम्बर 4 तक जाने वाली 6.5 किमी लंबी सड़क के लिए 6 करोड़ की स्वीकृति मिली है।जिस पर क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से दोनों सड़को पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। क्षेत्र की इन चारो सड़कें क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण मार्ग हैं। सड़कें इतनी जर्जर हो गईं कि साइकिल से भी चलना मुश्किल हो गया था। सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में गिरकर राहगीर दोनों कामाख्या भवानी के जाने वाले के श्रद्धालुओं के आए दिन चोटिल हो रहे थे ।दोनों मार्ग के निर्माण की सूचना मिलते ही राहगीरों व श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।सभी ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी के प्रति आभार प्रकट किया है।
अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग
अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार ने बताया कि चारो सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महोना से पूरे अजीटन व महोना से जाफर गंज मार्ग पर कार्य चल रहा है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही शेष अन्य दोनों सड़कों का निर्माण कार्य इसी माह शुरू कराया जाएगा।
बकौल–सुरेश पासी विधायक
क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने बताया कि जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की 40 अन्य ग्रामीण सड़कों का भी कायाकल्प होगा। जिसके लिए विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब इन सड़क के निर्माण के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।