आठवीं तक के सभी स्कूलों में शनिवार तक बच्चों का अवकाश घोषित
1 min readअमेठी। जिले में लगातार हो रही बरसात को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए अमेठी ने आठवीं तक के सभी स्कूलों में शनिवार तक के लिए बच्चों का अवकाश घोषित किया है। बीएसए संगीता सिंह ने आदेश जारी करते हुए कक्षा एक से कक्षा 8 तक के परिषदीय,सीबीएसई, आईसीएसई,मदरसा,निजी मान्यता प्राप्त समस्त प्रकार के विद्यालयों में 7और 8 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया है।इस दौरान छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा,जबकि शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहेंगे। सभी को कायाकल्प,डीबीटी,आआधार कार्ड,टीएलएम निर्माण आदि कार्य करने का निर्देश दिया है।इस आदेश के बाद अब सोमवार को बच्चों की उपस्थिति होगी I अमेठी में विगत 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जिले के अनेक स्कूलों में पानी भर गया है I आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं I मौसम विभाग के अनुसार बीती रात से 100 मिलीमीटर से अधिक की बारिश हो चुकी है मूसलाधार हो रही बारिश की संभावना मौसम विभाग के जानकारों ने 7 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक व्यक्त की है I वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्रा ने बताया कि कुमारगंज एवं उसके आसपास पिछले 24 घंटे में 142 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अमेठी जिले में भी लगभग ऐसे ही बारिश हुई है। शुक्रवार को भी ऐसे ही मौसम खराब रहने की संभावना है तथा 9 अक्टूबर तक छिटपुट बारिश होती रहेगी I खराब मौसम को देखते हुुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए संगीता सिंंह कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिए हैं I