सड़क दुर्घटनाओं में सफाई कर्मी सहित चार घायल
1 min readअमेठी। जिले में दो अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में सफाई कर्मी सहित चार लोग घायल हो गए। सीएचसी ले जाए जाने पर दो की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बेनीपुर के पास हुई पहली घटना में स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। अर्साहनी भेटुआ निवासी सोना यादव अपने पुत्र विजय कुमार तथा एक अन्य युवक पीयूष को बाइक से लेकर अमेठी जा रहे थे। बेनीपुर के पास स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। एंबुलेंस तीनों को लेकर सीएचसी अमेठी गई। जहां हालत गंभीर देख पीयूष को डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संग्रामपुर संवाददाता के अनुसार गोरखापुर ग्राम पंचायत का सफाई कर्मी कल्लू ड्यूटी से घर वापस जाते समय टिकरिया के पास बाइक से गिरकर घायल हो गया। एंबुलेंस उसे लेकर सीएचसी संग्रामपुर गई। डाक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।