विकास में जनता के साथ सदैव खडा रहूंगा- पूर्व मंत्री
1 min read
अमेठी ।अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने दशहरा पर्व की जनता को बधाई दिया । पूर्व मंत्री श्री शुक्ल के आवास वघवरिया अमेठी पेपर उद्योग पर नवरात्र पर्व नवमी मंगलवार को लोगो के कल्याण के लिए माता रानी श्री नवदुर्गा का बौदिक मन्त्रोचार पूजा-पाठ किया।लोक कल्याण के लिए मनौती मांगी। असत्य का त्याग करे ।कुसंगति से दूर रहने की पहल करे । माता रानी जनता को सुखी रखे। समस्याओ से मुक्ति के लिए साहसपूर्ण कदम बढाए।अपने अधिकार के संघर्ष करे। निर्माण कार्य और विकास में जनता के साथ सदैव खडा रहूंगा। “अहिंसा परमो धरमा “सत्य की स्थापना के लिए सहयोग की अपील की। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श की संकल्पना जन जन मे विद्यमान है। मानव प्राणी को जगाने,क्षमता को विकसित करने,सभ्य समाज का निर्माण के लिए लोगो को आगे आना होगा ।नवरात्र पर्व के उपवास ब्रत रखने के बाद महाप्रसाद लोगो को बांटे । पूरे नवरात्र मे माता रानी के आराधना की धूम रही। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल कांग्रेस नेताओ,पार्टी के पदाधिकारियो,कार्यकर्ता,जनता से मुलाकात की।नवरात्र पर्व,दशहरा पर्व और भरत मिलाप पर्व की बधाई दिया। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रेम नारायण तिवारी,कागेस जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त कुमार तिवारी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे,साधन सहकारी समिति भेटुआ अध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ल,संजय कुमार सिंह,पवन दूबे,ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल,दिवाकर पाण्डेय, प्रधान शीतला तिवारी,अरुण कुमार मिश्र,दिवाकर शुक्ल,राजू दूबे,अपूर्व पाण्डेय,राज कुमार पाण्डेय,डा जगदीश प्रसाद पाण्डेय बेद प्रकाश त्रिपाठी,संजय कुमार मिश्र आदि नेताओ की मौजदूगी रही ।भरेथा पूर्व प्रधान कमलेश कुमार तिवारी की माताजी के आसामियक निधन पर शोक जताया ।
घर पर आयोजित शान्ति भोज समारोह मे शामिल हुए ।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पाण्डेय,बीडीसी धरमेश कश्यप,बीडीसी पवन कुमार पुष्पाकर,बी डी सी राम कमल शुक्ल,सुभाष चंद्र पांडेय,लल्लू पाण्डेय,सोनू मिश्र,ज्ञानेन्द्र मिश्र