ऐसा क्या हुआ धू-धू कर जल उठा मोबाइल टावर
1 min read
अमेठी।
जिले के शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के तिवारीपुर मजरे सेमरौता गांव में लगे वोडाफोन का टावर अचानक धूं-धूं कर जलने लगा I आसपास के लोगों को लगा ऐसा क्या हुआ कि टावर जलने लगा I कुछ समय में उन्हें एहसास हुआ कि हुआ क्या है I अभी जो आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट हुई इसी टावर पर आकर गिरी है I मंगलवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से टावर क्षतिग्रस्त हो गया।जिसके चलते वोडा फोन ग्राहकों की सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है।
गौरतलब है कि क्षेत्रीय वोडा फोन धारकों की बेहद मांग पर तिवारीपुर गांव में वोडा फोन कंपनी ने इस आशय से टावर लगाया था कि क्षेत्रीय उपभोगताओं को मोबाइल का अच्छा सिग्नल मिले और उपभोगता निर्बाध रूप से सेवा का लाभ ले सके।लेकिन मंगलवार की रात गरज चमक के साथ हल्की बरसात के दौरान कड़की आकाशीय बिजली की जद में वोडा फोन का टावर आ गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।और इसी के साथ क्षेत्र के हजारों वोडा फोन धारकों के फोन का सिग्नल बाधित हो गया। टावर के इंजीनियर हेमेंद्र सिंह ने बताया कि टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली टावर पर गिरने से आई पी एम एस और बैट्री बैक अप सिस्टम पूरी तरह से तबाह हो गया है।
बरसात की भेंट चढ़ा शिवरतनगंज का दशहरा मेला
बुधवार को दिन भर रुक रुक कर हुई बरसात के चलते शिवरतनगंज का ऐतिहासिक दशहरा मेला बरसात की भेंट चढ़ गया।दशहरा मैदान में होने वाले राम रावण युद्ध का मंचन भी नहीं हो सका।दशहरा मैदान में बरसात के चलते हुए जलभराव के कारण दुकानें भी नहीं लग सकीं।
हैदरगढ़-सेमरौता मार्ग पर औपचारिकता में दुकानें लगी भी लेकिन बरसात के चलते मेला देखने वाले ही नहीं पहुंचे। चाट और जलेबी तथा कुछ अन्य गिनी चुनी दुकानों तक सीमित रहे मेले में मेला देखने वाले ही नहीं पहुंचे।मेले में जलेबी की दुकान लगाने वाले अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते तीन साल से दशहरा मेला गड़बड़ होता रहा है।दो साल दशहरा का मेला कोरोना की भेंट चढ़ा तो इस बार बरसात की भेंट चढ़ गया।