Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

BOLLYWOOD NEWS : “ग्लैमर वर्ल्ड से सीधा अपडेट”

1 min read
Spread the love

प्रस्तुति – काली दास पाण्डेय

मुंबई, न्यूज।

चर्चाओं के बीच : अदाकारा पूनम झावर 

‘मोहरा’, ‘आँच’, ‘आर..राजकुमार’, ‘ओ एम जी-ओ माई गॉड’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री पूनम झावर हाल ही में जब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, तो नज़ारा ही कुछ और था। एयरपोर्ट का पूरा माहौल उनके जलवे से चमक उठा। फिट बॉडी, ग्लैमरस आउटफिट और जबरदस्त कॉन्फिडेंस के साथ उनकी एंट्री देखकर फैन्स के होश उड़ गए। किसी ने कहा, “क्या ये वही मोहरा वाली सिंपल साड़ी गर्ल है?” तो किसी ने चुटकी ली – “अब तो ये हॉटनेस की क्वीन लग रही हैं।”

सबसे दिलचस्प बात ये है कि पूनम का ये नया अवतार कॉस्मेटिक सर्जरी या फिल्टर्स का कमाल नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत, फिटनेस और पॉजिटिव वाइब्स का नतीजा है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो आते ही धूम मच गई। एक यूज़र ने लिखा, “बिना सर्जरी इतनी हॉट दिखना कोई मज़ाक नहीं, पूनम झावर सच में नेचुरल ब्यूटी की मूरत हैं।”

वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “90’s की सादगी गर्ल अब बन गईं बोल्डनेस की ब्रांड एंबेसडर।” फ़िलवक़्त अपनी बोल्डनेस को लेकर शोख चंचल हसीन बिंदास अदाकारा बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

बताते चलें कि 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ से रातोंरात फेमस हुईं पूनम झावर ने उस दौर में अपनी भोली-भाली सूरत और मासूम सादगी से लाखों दिलों को दीवाना बना दिया था। उनकी कजरारी आंखें, मीठी मुस्कान और देसी नज़ाकत ने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया कि “ना कजरे की धार…” आज भी लोगों की रोमांटिक प्लेलिस्ट में नंबर वन पर है। अब सवाल ये है कि जिस एक्ट्रेस ने सिर्फ एक फिल्म और एक गाने से करोड़ों दिलों में जगह बना ली थी, अगर वो दोबारा बड़े पर्दे पर इस ग्लैमरस अंदाज़ में लौटें तो क्या होगा?

यकीन मानिए, बॉलीवुड में फिर से हॉटनेस का तूफ़ान आ जाएगा। पूनम झावर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ नंबर है, लेकिन जलवा हमेशा बरकरार रहता है। अदाकारा पूनम झावर अपने मिशन के तहत राजनीतिक रैलियों में भी भाग लेने लगी हैं और ग्रामीण भारत की युवा लड़कियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ उनके अधिकारों व सुरक्षा के लिए कई गैर सरकारी संगठनों से भी जुड़ गई हैं।

वह वर्तमान में कई ऐसी गाँव की पहचान कर रही हैं जहाँ लैंगिक भेदभाव चरम सीमा पर है और साक्षरता के अंतर को समाप्त करना बेहद महत्वपूर्ण है। स्टे होम की अवधारणा को आत्मसात कर पूनम झावर फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और फिल्मों के लिए आने वाले ऑफर्स पर विशेष ध्यान दे रही हैं।

म्यूजिक वीडियो ‘दिलों की बात’ की शूटिंग संपन्न

अवॉर्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान और चर्चित डांसर और अभिनेत्री शिरीन फरीद म्यूजिक वीडियो ‘दिलों की बात’ में एक साथ अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। हाल ही में इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग संपन्न हुई है। 2 अक्टूबर को कृष्णा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो को जारी किया जाएगा। विदित हो कि डॉ. कृष्णा चौहान प्रोड्यूसर डायरेक्टर तो हैं ही, केसीएफ फ़ाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं और इस म्यूजिक वीडियो ‘दिलों की बात’ से वो अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं।

‘दिलों की बात’ के संगीतकार राजेश घायल व गीतकार शाइस्ता देशमुख हैं और स्वर दिया है सिंगर करिश्मा शेख ने। डॉ. कृष्णा चौहान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही माता रानी की महिमा पर आधारित एक भक्ति गीत की भी शूटिंग समाप्त हो गई है। नवरात्रि के अवसर पर जारी होने वाली इस गीत में वैष्णव देवा का संगीत है। विक्की नागर के द्वारा लिखे गीत को स्वर दिया है रेखा राव ने। म्यूजिक वीडियो में प्रवीण वाडकर, रंगीता सिंह और एन के नरेश नजर आएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. कृष्णा चौहान प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में पहली होम प्रोडक्शन हिंदी फीचर फिल्म ‘आत्मा.कॉम’ की शूटिंग भी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म ‘आत्मा.कॉम’ के सभी गीत रिकार्ड हो चुके हैं।

गीतों को स्वर दिया है शाहिद माल्या, तरन्नुम मलिक, शबाब साबरी, दीपा नारायण झा और रितु पाठक ने। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन हैं। 02 अक्टूबर को अंधेरी (मुंबई) स्थित मेयर हॉल में डॉ कृष्णा चौहान ‘महात्मा गांधी रत्न अवॉर्ड 2025’ का आयोजन करने जा रहे हैं।

झारखंड में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं….! फिल्म निर्माता रवि कौशल

ऐश्वर्या शिखा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘ऐसा कब तक’ के लिए सिंगर कोनालिका के स्वर में पिछले दिनों मुंबई स्थित आर्यन रिकॉर्डिंग स्टूडियो में एक गीत रिकॉर्ड किया गया। रिकॉर्डिंग के समय अभिनेता चांद मेहरा भी उपस्थित थे। ‘ऐसा कब तक’ के गीतकार निरंजन बुद्धधारा, कैलाश लखनवी व एंजल और म्यूजिक कंपोज किया है कुंज बिहारी ने। बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक एम ए अरमान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सह निर्माता राकेश कुमार सिंह एवं शिव उरांव और कार्यकारी निर्माता दृष्टि उनगर हैं। इस फिल्म के निर्माता रवि कौशल हैं।

विदित हो कि झारखंड से फिल्म निर्माता रवि कौशल का रिश्ता वर्षों पुराना रहा है। झारखंड की धरती से जुड़ी फिल्म ‘अग्निकुंड’ का निर्माण रवि कौशल कर चुके हैं। अपनी नवीनतम फिल्म ‘ऐसा कब तक’ की शूटिंग भी रवि कौशल झारखंड के ग्रामीण व शहरी इलाकों के रमणीक लोकेशनों में करेंगे।

इस फिल्म की कथावस्तु में दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजेडी का समावेश किया गया है। फिल्म के सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में अपनी नवीनतम फिल्म ‘ऐसा कब तक’ की मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए फिल्म निर्माता रवि कौशल।

झारखंड राज्य के अपने अनुभवों को साझा किया और झारखंड फिल्म उद्योग को लेकर भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं। यहां के युवाओं में फिल्मों के प्रति अपनापन नजर आता है।

यहां की फिल्मी गतिविधियों से जुड़े कलाकारों और एक्टिव फिल्मकारों के मनोबल को बढ़ाने के लिए मौजूदा सरकार को ध्यान देना चाहिए। मुझे तो लगता है झारखंड राज्य फिल्म विकास निगम केवल कागजी घोड़ा बन कर रह गया है।

‘सरज़मीं’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 28 सितंबर को स्टार गोल्ड पर होगा…..!

धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित इमोशनल थ्रिलर ‘सरज़मीं’ का प्रीमियर 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे स्टार गोल्ड पर होगा। ‘सरज़मीं’ अटूट पारिवारिक रिश्तों, छुपे हुए रहस्यों और त्याग की कहानी है। फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान जैसे कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस है।

यह फिल्म सस्पेंस को गहरे भावनात्मक ड्रामा के साथ जोड़ती है, जो इसे हर पीढ़ी के लिए एक यादगार अनुभव बनाती है। अपनी दिलचस्प कहानी के अलावा, ‘सरज़मीं’ यह भी दिखाती है कि परिवार हमारी सबसे बड़ी ताकत और हमारी सबसे गहरी जिम्मेदारी है।

फिल्म में अपने मुख्य किरदार में, काजोल एक ऐसी मां की भूमिका निभा रही हैं, जिसके अतीत में एक ऐसा महत्वपूर्ण राज छिपा है जो उसके परिवार की नींव हिला देता है। पृथ्वीराज सुकुमारन एक ऐसे किरदार में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देते हैं, जिसमें वह तीव्रता और संयम दोनों का संतुलन बनाए रखते हैं, जबकि इब्राहिम अली खान एक ऐसे किरदार में ताजगी और संवेदनशीलता लाते हैं जो प्यार, वफादारी और कर्तव्य के बीच फंसा हुआ है।

वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री काजोल ने कहा- “इतनी गहराई और भावनात्मक जटिलता वाले किरदार को निभाना मेरे लिए एक बहुत ही संतोषजनक अनुभव रहा है। ‘सरज़मीं’ हर परिवार से जुड़ती है क्योंकि यह उन विकल्पों, बंधनों और त्याग को दर्शाती है जिनका सामना हम सभी अपने जीवन में करते हैं। मुझे खुशी है कि सभी भारतीय परिवार 28 सितंबर, रविवार को दोपहर 12 बजे स्टार गोल्ड पर ‘सरज़मीं’ का प्रीमियर देख पाएंगे।”

साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा : चैप्टर 1’ का ट्रेलर हुआ जारी….!

होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘कांतारा : चैप्टर 1’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा : चैप्टर 1’ को

देशभर में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म के रूप में देखा जा रहा है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है। होम्बले फिल्म्स द्वारा 2022 में निर्मित ‘कांतारा’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।

फिल्म ‘ कांतारा: चैप्टर 1’ के साथ एक बार फिर होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। मेकर्स ने ‘ कांतारा : चैप्टर 1’ के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज़्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं।

यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी।

अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी हॉट और ग्लैमरस

– अदाकारा मृणाल देशराज

‘इश्कबाज़’, ‘नागिन’, ‘कहीं तो होगा’ जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स से टीवी पर अपनी विशिष्ट छवि कायम करने वाली व ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड जीत चुकीं और कई मैगज़ीन कवर रह चुकी हॉट और ग्लैमरस अदाकारा मृणाल देशराज इन दिनों बॉलीवुड में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। ग्रे शेड्स की क्वीन कहे जाने वाली मृणाल अपने बोल्ड अंदाज़ और दमदार एक्टिंग से दर्शकों की फेवरेट रही हैं। एक ब्रेक के बाद मृणाल अब अपनी दूसरी पारी की तैयारी कर रही हैं और इस बार उनका निशाना है ओटीटी।

अब ओटीटी पर अपने अभिनय कला कौशल के साथ अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी अदाकारा मृणाल देशराज। थिएटर से शुरुआत करने वाली मृणाल ने परितोष पेंटर के “ये क्या हो रहा है”, ‘अमर, अकबर और टोनी’, विपुल मेहता के ‘हम ले गए तुम रह गए’, रमेश तलवार के ‘डॉ. मुक्ता’ और नादिरा बब्बर के ‘यहूदी लड़की’ जैसे नाटकों से अपने टैलेंट का लोहा मनवाया।

वहीं छोटे पर्दे पर ‘कहीं तो होगा’ की शिप्रा, ‘सुजाता’ की पद्मिनी, ‘डोली सजा के…’, ‘छोटी सी ज़िंदगी’, ‘महाराणा प्रताप’ की महारानी उमादेवी जैसे नेगेटिव रोल्स में छा गईं और फिर ‘इश्कबाज़’ की जाह्नवी ओबेरॉय और ‘नागिन’ की रोहिणी बनकर फैंस के दिलों पर राज किया। स्टाइल और एटीट्यूड में बेमिसाल मृणाल का कहना है कि वह नए प्लेटफॉर्म पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाना चाहती हैं।

मृणाल सिर्फ़ कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि फिटनेस और स्पोर्ट्स की दुनिया में भी बेहद एक्टिव हैं। योगा, जिम्नास्टिक, स्क्वैश, लॉन टेनिस, किक बॉक्सिंग, स्विमिंग, रनिंग, स्पिनिंग और हैवी वेट लिफ्टिंग… इन सबमें उनका जलवा देखने लायक है।

यही वजह है कि उनकी फिट और टोंड बॉडी फैंस को हमेशा इंप्रेस करती है। बकौल मृणाल देशराज पैशन और डेडिकेशन ही मेरी ताकत है। काम के पीछे भागो, पैसे के पीछे नहीं, मंज़िल खुद चलकर आपके पास आएगी।

गायिका साधना वर्मा का देवी गीत ‘मां की महिमा’ जारी …….भक्ति रस से सराबोर यह गीत देशभर में मचा रहा है धूम……!

नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तिभाव से ओत-प्रोत म्यूजिक वीडियो ‘मां की महिमा’ जारी कर दिया गया है। चर्चित गायिका साधना वर्मा के स्वर से सजा ये म्यूजिक वीडियो ‘मां की महिमा’ न केवल संगीत प्रेमियों को भावविभोर कर रहा है, बल्कि माता रानी के भक्तों को भी एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव दे रहा है।

इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि कई पूजा पंडालों में इसे बार-बार बजाया जा रहा है और लोग इसकी मधुरता में डूब रहे हैं। साधना वर्मा की सुरीली आवाज़ और भक्ति रस से भरे बोलों ने गीत को इतना लोकप्रिय बना दिया है कि यह महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई पूजा पंडालों, गरबा और डांडिया आयोजनों में विशेष रूप से गूंज रहा है। विशेष रूप से मुंबई, भिवंडी, ठाणे और पुणे जैसे नगरों में यह गीत नवरात्र महोत्सव का जान बन गया है।

इस भक्ति गीत को संगीत से सजाया दि है अंकित सिन्हा ने और बोल लिखे हैं सुनील गुप्ता ने। गीत का वीडियो भी काफी आकर्षक है, जिसका निर्देशन किया है शिवम यादव ने। वीडियो में कलाकार अभिषेक यादव, प्रतिक्षा शर्मा, आराध्या शर्मा, कीर्ति शर्मा, वैभव भट्ट, विकास यादव, उत्कर्ष शर्मा, राहुल कुमार और अमन शर्मा ने अपने शानदार अभिनय से चार चाँद लगा दिए हैं।यह म्यूजिक वीडियो गायिका साधना वर्मा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

निर्देशक सिद्धार्थ नागर की टी वी श्रृंखला ‘प्रतिबद्ध’ की शूटिंग तेज गति से जारी…..!

फानूस बन कर जिसकी हिफाज़त हवा करे,

     वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे !

उपरोक्त पंक्तियां फिलवक्त लेखक, निर्माता व निर्देशक सिद्धार्थ नागर पर अक्षरशः फिट बैठती है। लगभग 3000 से अधिक प्रसारण अवधि के धारावाहिकों का निर्माण एवं निर्देशन कर चुके सिद्धार्थ नागर टी वी श्रृंखला ‘प्रतिबद्ध’ के साथ पुनः सक्रिय हो गए हैं। विदित हो कि पिछले पांच वर्षों के लंबे गैप, जिसकी वजह रही परिवार के अभिन्न अंग रहे सदस्यों का देहावसान और पारिवारिक समस्याओं से जुड़ी झंझानिल बयार को निर्देशक सिद्धार्थ नागर ने बख़ूबी झेला।

प्रसार भारती ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन द्वारा आरम्भ किये गए ओ.टी.टी.चैनल वेव्स के लिए टी वी श्रृंखला ‘प्रतिबद्ध’ के निर्माण की स्वीकृति के पश्चात लेखक, निर्माता, निर्देशक सिद्धार्थ नागर को अनुबंधित कर लिया गया है।

बताते चलें कि ‘प्रतिबद्ध’ का मुहूर्त वृन्दावन स्थित श्री बाँके बिहारी जी के चरणों में शीश नवाते हुए किया गया, तत्पश्चात मथुरा, आगरा, लखनऊ में शूटिंग के बाद मुंबई के विभिन्न लोकेशन साई कुटीर, पुष्पा बंगलो, एस जे स्टूडियो, फिल्म सिटी, चांदिवली स्टूडियो आदि में शूटिंग का कार्य प्रगति पर है।

सार्थक चित्रम के बैनर तले बन रही ‘प्रतिबद्ध’ के सह निर्माता आकाश वशिष्ठ, दिनेश सहगल, कैमरामैन मुकेश शर्मा, एडिटर महेंद्र कुमार, रचनात्मक प्रमुख अर्चना सेकिया, निर्माण प्रमुख प्रवीण सोरते और कला निर्देशक महेंद्र राऊत हैं। पिछले दिनों अंधेरी (ईस्ट) मुंबई स्थित एस जे स्टूडियो में ‘प्रतिबद्ध’ के कई महत्वपूर्ण दृश्य अभिनेता

अयूब खान, राजू खेर, अविनाश सजवानी, यश सिंह, अक्षमा के अलावा हम लोग और बुनियाद के चर्चित अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी पर फिल्माए गए। लगभग 35 साल बाद अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी ‘प्रतिबद्ध’ की कास्ट में शामिल होकर अभिनय की दुनिया में पुनः कदम रख रहे हैं।

‘प्रतिबद्ध’ के अन्य प्रमुख कलाकार आस्था चौधरी, बृजेंद्र काला, किशोरी शहाणे, श्वेता रस्तोगी, दामिनी दवे, दीप्ति मिश्रा, अक्षिता अरोड़ा, प्रीति कोचर और लखनऊ की प्रतिष्ठित अभिनेत्री डॉ.अनीता सहगल आदि हैं।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »