Bharat Scouts and Guides : डीआईओएस की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्काउट/गाइड जिला कार्यकारिणी की बैठक
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
भारत स्काउट और गाइड उ० प्र०, अमेठी के द्वारा बुधवार को जीजीआईसी गौरीगंज में जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन डॉ० राजेश कुमार द्विवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला मुख्यायुक्त की अध्यक्षता में किया गया। जिनके साथ मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष संजय तिवारी बीएसए, अयोध्या मंडल के एएसओसी कमलेश कुमार द्विवेदी, बैठक व्यवस्थापक डॉ० संगीता शर्मा जिला मुख्यालय आयुक्त, रामप्रकाश सिंह जिला सचिव, देवमणि उपाध्याय स्काउटिंग नोडल अधिकारी (सीबीएसई स्कूल) मंच पर उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत स्कॉर्फ- वॉगेल, रोली- चंदन व बैज अलंकरण के साथ जिला सचिव के स्वागत उद्बोधन के माध्यम से किया गया। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों जैसे डॉ० लाल सिंह, प्रेमकुमार मिश्र, रामकुमार सिंह, रामअवध राम, डॉ० आलोक तिवारी, मो० माजिद, रामशंकर कश्यप, अनिल कुमार राबिया, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, राकेशदेव पाण्डेय, शशांक यादव, सुरेश प्रताप सिंह, गरिमा यादव, डॉ० श्रीमती मौर्या, निहारिका मिश्रा, अर्चना सिंह, मो० शकील खान, सचिन शर्मा, सचिन विश्वकर्मा, शनि शर्मा, अर्चना यादव, कोमल सहित अन्य शैक्षिक संस्थानों जैसे राजकीय पीजी कॉलेज मुसाफिरखाना, राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पीजी कॉलेज पीपरपुर, एसजेएस स्कूल गौरीगंज आदि सदस्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस बैठक के अंतर्गत जनपद में स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ाने के लिए बैठक के एजेंडा बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। मंच का संचालन शशांक यादव डीओसी (स्काउट) द्वारा किया गया। बैठक के अंतर्गत अध्यक्ष डीआईओएस ने कहा कि स्काउटिंग जैसे स्वयंसेवी संगठन के कार्यों की प्रति हमारा जो कर्त्तव्य है उसे हम जरूर करेंगे, लेकिन उसके लिए हमें नए तरीके से कार्य करना होगा जिससे जनपद में स्काउटिंग के प्रति लोगों में और अधिक रोचकता उत्पन्न हो सके जिससे अमेठी जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करे। साथ ही आश्वासन दिया कि आगामी 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में जनपद के विद्यालयों से प्रतिभागी बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
इसी कड़ी में बैठक के उपाध्यक्ष बीएसए महोदय ने भी कहा कि बेसिक शिक्षा की तरफ से स्काउटिंग के प्रति सभी कर्तव्यों का निर्वहन कर स्काउटिंग गतिविधियों को गति प्रदान किया जाएगा। बैठक के ही अंतर्गत अतिथियों के द्वारा गत वर्ष में राज्यपाल पुरस्कार में उत्तीर्ण होने वाले श्री रणवीर इं० कॉ० रामनगर एवं पीएमश्री जीजीआईसी अमेठी के स्काउट व गाइड को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान के इसी शृंखला में डॉ० लाल सिंह व डॉ० श्रीमती मौर्या को स्काउटिंग आजीवन सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
साथ ही राष्ट्रीय, प्रादेशिक व जनपदीय स्तर के कैंपों जैसे नेशनल इंटीग्रेशन कैंप, प्रीएएलटी कोर्स, नेशनल SDGs वर्कशॉप, जिला स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन वर्कशॉप एवं रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर बैठक का समापन राष्ट्रगान के माध्यम से किया गया।

