SP’s Foot Petrol : त्योहारों को देखते हुए एसपी अपर्णा रजत कौशिक का पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
1 min read 
                
रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी।
आगामी त्योहारों के मद्देनज़र अमेठी जनपद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सोमवार को कस्बा जगदीशपुर में पैदल गश्त कर बाजार क्षेत्र और प्रमुख मार्गों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना जगदीशपुर पुलिस बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की गहन समीक्षा की और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि त्योहार के समय आमजन को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।इसके साथ ही उन्होंने त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के इस निरीक्षण और तत्परता ने स्थानीय लोगों में विश्वास जगाया है। कस्बेवासियों ने उनकी सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन त्योहारों पर शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और मजबूती प्रदान कर रहा है।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के कार्यकाल में अमेठी शासन व्यवस्था को मिली नई पहचान जनपद में अनुशासन, शांति और जनता से संवाद स्थापित करने के लिए सराहा जा रहा है।
इस मौके पर CO मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी जगदीशपुर धीरेंद्र कुमार यादव सहित मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                            