Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Kakori Festival Concludes : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन, वीरों को नमन और पौधारोपण से दिया पर्यावरण का संदेश

1 min read
Spread the love

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS।

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, गौरीगंज के प्रांगण में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह देशभक्ति की भावना से सराबोर वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी संजय चौहान एवं जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें उन्होंने काकोरी कांड के अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और युवा पीढ़ी से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साह, गर्व और भावुकता से भर दिया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि “काकोरी के अमर बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर पूरे देश को यह संदेश दिया कि जब मातृभूमि पर संकट हो, तो व्यक्तिगत सुख-सुविधाएं अर्थहीन हो जाती हैं। आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्रहित में हर संभव योगदान देंगे, चाहे वह स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण या सामाजिक एकता का कार्य हो।”

जिलाधिकारी संजय चौहान ने कहा कि “काकोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है, जिसने अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। यह घटना न केवल साहस और संगठन का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सच्चे उद्देश्य के लिए त्याग ही सबसे बड़ा हथियार है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं, ताकि उनमें भी वही राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा जागृत हो।”

जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला ने कहा कि “काकोरी के वीरों ने हमें यह सिखाया कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी राष्ट्र के लिए संघर्ष कभी नहीं रुकना चाहिए। आज जब देश प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तो हमें भी अपने क्षेत्र, अपने समाज और अपने राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए। बलिदान और सेवा की भावना ही सच्ची देशभक्ति है।”

कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सैनिकों एवं पुलिस बल को राखी और आभार पत्र भेजे गए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन्हें जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी तथा पुलिस लाइन के आरआई को सौंपा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने स्थानीय हस्तशिल्प और महिला स्वावलंबन की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम समापन के पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने “एक पेड़ मां के नाम” से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन का संदेश दिया। कार्यक्रम से पूर्व सुबह 8 बजे अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल चतुर्वेदी ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरे मार्ग को गूंजा दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीपीआरओ मनोज त्यागी, बीएसए संजय तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी परिजात पांडे सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की अपर जिलाधिकारी ने की बैठक

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में एडीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग एवं ड्रग विभाग द्वारा मारे गए छापों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम ने खाद्य विभाग व ड्रग विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक दुकानों/प्रतिष्ठानों व मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर नमूने संकलित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अधिक से अधिक दुकानों/प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटों, मेडिकल स्टोर, आबकारी की दुकानों, मिड डे मील, सरकारी राशन की दुकानों, पोषाहार, दूध कलेक्शन सेंटर पर छापेमारी कर नमूने संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार द्विवेदी, बीएसए संजय तिवारी, अभिहित अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »