Award : संपादक को विद्या रत्न आइकन अवार्ड से किया गया सम्मानित
1 min read

REPORT BY LOK REPOERTER
LUCKNOW NEWS।
अमेठी जनपद निवासी सहारा जीवन के संपादक संतोष कुमार श्रीवास्तव को पश्चिम बंगाल के औद्योगिक शहर आसनसोल के रविन्द्र भवन स्थित विशाल ऑडिटोरियम के भव्य प्रांगण में विद्या रत्न आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया।आयोजन की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई।संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रीय गीत गाकर समां बांध दिया।
फिर आसनसोल रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव सोमात्मा नन्द जी महाराज, कल्ला ईसीएल हॉस्पिटल के सीएमओ मोहम्मद फैयाज अहमद,संस्था के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा आदि ने दीप जलाकर समारोह को आगे बढ़ाया।स्वागत भाषण में चेयरमैन संजय सिन्हा ने तमाम मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी हौसला अफजाई की।उन्होंने कहा, ‘ जिंदगी में हमेशा पॉजिटिव रहो।अगर हार है तो जीत भी है।लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ेंगे तो कामयाबी निश्चित मिलेगी।’
विशेष अतिथि स्वामी सोमात्मा नन्द जी महाराज,पश्चिम बर्दवान के जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमुल हक,सीएमओ मोहम्मद फैयाज अहमद, पार्षद व अधिवक्ता भोला नाथ हेला, सहारा जीवन के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी बातें रखीं।
इस मौके पर सहारा जीवन के संपादक संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित शिक्षाविद प्रोफेसर डॉक्टर आलोक सत्संगी ,डॉक्टर विजय मंडल ,कृष्ण कुमार यादव, प्रोफेसर राहुल श्याम, डॉक्टर अमृता भट्टाचार्य,डॉक्टर सौरदीप चटर्जी, सोमनाथ नियोगी,जय घोष, सौम्यदीपा दास, सौमिक चौधरी के अलावा आसनसोल आशीर्वाद फाउंडेशन के सौम्य साधु को विद्या रत्न आइकन अवार्ड 2025 से विभूषित किया गया।
इस आयोजन में संस्था के कौशिक रॉय चौधुरी (दुर्गापुर),अमित सिंह, दीपांजना कुंडू, दीपंकर दास,संजय दास,अभिषेक दास,अंजन दे,सृजित दे,सतबीर सिंह,कौशिक रॉय चौधुरी, हीरा पाठक,शुभम शर्मा,शांतनु बिस्वास,प्रियव्रत सरकार,आशीष कुमार,आशा नाथ, पापिया मित्रा,रिंकू बाध्यकर, रूमपा नाथ, आलो नाथ,आयुषी सरकार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।