Festival Preparations : मां ज्वाला महोत्सव 2025 की प्रथम तैयारी बैठक सम्पन्न
1 min read
REPORT BY PRAVEEN SINGH
AYODHYA NEWS।
मां ज्वाला फाउंडेशन, खिरौनी नगर पंचायत अयोध्या द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मां ज्वाला महोत्सव 2025 की प्रथम तैयारी बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि “इस वर्ष का महोत्सव पूर्व वर्षों की भांति और अधिक दिव्य एवं भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की प्रत्येक गतिविधि में जन सहभागिता एवं सांस्कृतिक समृद्धि का समावेश किया जाएगा।”
फाउंडेशन के सचिव संतोष गुप्ता ने कहा, “मां ज्वाला महोत्सव को हम सभी मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना को भी जागृत करे।”
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा, पंकज पाण्डेय, दिशांत वर्मा, ज्ञानचन्द्र मौर्य, सुशील सहित कई अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मंच सज्जा, स्थानीय कलाकारों की भागीदारी तथा जनसंपर्क अभियान पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। फाउंडेशन द्वारा आगामी दिनों में विस्तृत कार्यक्रम एवं आमंत्रण की जानकारी दी जाएगी।