ADANI FOUNDATION : अडानी फाउंडेशन के द्वारा 100 टीबी मरीजों के उपलब्ध कराया पोषण किट
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
आज अदानी फाउंडेशन द्वारा अमेठी में 100 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई और उन्हें सलाह दी गई कि वे इसका उपयोग स्वयं करें तथा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
सीएमओ ने यह भी बताया कि मरीजों को चाहिए कि वे अपने परिवार के बच्चों को इस किट से दूर रखें, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। इस अवसर पर डॉ. दीपक सिंह, सीएसआर प्रमुख जमील अख्तर, डॉ. राजीव सौरभ, योगेश शुक्ला अदानी फाउंडेशन की टीम टीबी हेल्थ डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सीएसआर प्रमुख जमील अख्तर ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि भारत को टीबी मुक्त बनाया जाए, अदानी फाउंडेशन इस दिशा में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।” यह पहल टीबी मरीजों के पोषण स्तर को सुधारने और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।