Bhamashah Jayanti : व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर जिले के 05 सर्वाधिक करदाताओं को किया गया सम्मानित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
शासन के निर्देशानुसार दानवीर भामाशाह जी की जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर आज तहसील गौरीगंज के सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनपद अमेठी के 05 सर्वाधिक करदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी संजय चौहान, ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा दानवीर भामाशाह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
तदोपरांत लखनऊ के लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री के व्यापारियों के सम्मान व उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व व्यापारियों ने आत्मसात किया। इसके पश्चात संस्कृति विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अशोक त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा स्वागत गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जनपद अमेठी में सर्वाधिक करदाताओं क्रमशः एस0एल0एम0जी0 बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड, सैनिक मोटर्स, गंगा बैग उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, महोना ट्रेडर्स तथा कप्तान ट्रेडर्स के प्रतिनिधियों को विधायक व जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी जी ने उपस्थित व्यापारी बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह जी की जयंती को प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसके लिए आप सभी व्यापारी बंधुओ को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
उन्होंने कहा कि जब भी देश व प्रदेश को कोई संकट होता है तो सबसे पहले हमारे व्यापारी बंधु आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जब आप लोग टैक्स देते हैं तो उसी से देश व प्रदेश चलता है आपके द्वारा दिए गए टैक्स से ही देश व प्रदेश के सभी कार्य होते हैं जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित किया जाता है व्यापारी बंधुओ को इस कार्यक्रम की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यवस्था को चलाने के लिए पहली जरूरत होती है संसाधनों की और वह संसाधन आप लोगों के द्वारा दिए गए टैक्स से ही सुनिश्चित कर पाना संभव है आप लोग इस समय के भामाशाह हैं। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अशोक गुप्ता, उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिकारी, व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।