FEEL : ‘आसमान में ड्रोन देखकर दहल गया था दिल’
1 min read
REPORT BY GAURAV AWASTHI
RAEBARELI NEWS।
ऊंचाहार नगर के भीतरी गांव मोहल्ला निवासी डॉ अजहर अब्बास नकवी की बेटी और मेडिकल छात्रा नबिया नकवी रविवार को ईरान से सुरक्षित अपने घर पहुंच गई। सकुशल वापसी के लिए उसने ईरान और भारत सरकार दोनों का शुक्रिया अदा किया। बेटी की सकुशल वापसी पर घरवालों की खुशी समा नहीं रही है।
तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की चौथे साल की छात्रा नबिया ने बताया कि ईरान के अंदर हालात सामान्य नहीं है। इसराइल अटैक के पहले आसमान में ड्रोन देखकर हम लोगों का दिल दहल गया। कुछ बच्चे तो मारे डर के रोने लगे। हालांकि ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम में कई ड्रोन हवा में ही मार गिराए।
तब हम लोगों को तसल्ली हुई लेकिन रात बुरे ख्वाब देखते हुए ही बीती। उसे रात हम लोगों को बेसमेंट में भेजा गया लेकिन दूसरे दिन मेट्रो स्टेशन में पनाह दी गई। उसने बताया कि यूनिवर्सिटी में कश्मीर, गुजरात, मेघालय के साथ-साथ इराक, लीबिया, घाना आदि देशों के भी बच्चे बड़ी संख्या में पढ़ते हैं।
नबिया ने बताया कि डर की वजह से वह तेहरान से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर खुद की टैक्सी से क्यूम (QUM) शहर में रहने वाले रिश्तेदार के पास चली गई। 16 तारीख को भारतीय दूतावास के अधिकारी रेस्क्यू करके तेहरान से 1200 किलोमीटर दूर मशरत शहर ले गए।
वहां से वतन वापसी कराई गई। नबिया का कहना है कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है। सभी देशों को युद्ध नीति से बचना चाहिए। सभी मुद्दे कूटनीतिक ढंग से मिल बैठकर निपटाना चाहिए।