अधूरी मुहब्बत की शूटिंग नवरात्र मे शुरु मचाया धमाल
1 min read
आर्यन फिल्म प्रोडक्शन के फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता रोहित राठौर ,अखिलेश यादव की नई फिल्म “अधूरी मोहब्बत ‘”की शूटिंग समाप्त हुई ,यूपी के रायबरेली के सालोन वअमेठी में इस फिल्म निर्माण किया गया। फिल्म के निर्माता विजय पाण्डे निर्देशक दीपक यादव (दीपक स्टाइल सिनेमा) ने अब तक कई हिट फिल्में है। बेहतरीन कहानी और खूबसूरत लोकेशन के साथ फिल्म में बेहद ही खुशनुमा संगीत सुनने को मिलेगा। रोहित और अखिलेश फिल्म में अपने एक नए किरदार को लेकर दर्शको के बीच उपस्थित हो रहे हैं। फिल्म में उनका साथ देंगे भोजपुरी जगत के जाने-माने एक्टर विजय पांडेय, डायरेक्टर (दीपक स्टाइल सिनेमा) अपनी इस फिल्म को लेकर बताते है कि”अधूरी मोहब्बत ” दिल को झकझोरने वाली बहुत बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म में दर्शको को मनोरंजन का भरपूर मजा देखने को मिलेगा। फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और टीम मेम्बर के साथ काम करने का अनुभव बेहद ही अच्छा रहा, उम्मीद करता हूँ की दर्शको को यह फिल्म काफी पसंद आयेगी। ”फिल्म की कहानी मशहूर लेखक अखिलेश यादव ने लिखी है साथ ही सह निर्देशक कपूर चन्द्रा हैं,डीओपी सूर्या यादव है।आर्ट डिजाइन शेर बहादुर ने किया है। फिल्म के कलाकारों की बात करे तो रोहित, अखिलेश, विजय , लक्की, संजीत, अंश, श्रीनाथ शुक्ल राजू, आकाश, सोनू, नंदनी , शालू ,पूजा दीक्षित , स्वीटी, बेबी गरिमा, विनोद ,लवकुस , रमेश रागी,बिनू कुमारी ,विनोद मिश्र, सहित और भी कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म में मुख्य खलनायक प्रोड्यूसर रोमांस मेन विजय पांडे अलग अलग हीरोइन के साथ और बॉस लक्की यादव की एक नयी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। पहले की फिल्मो से इस फिल्म में दोनों की जोड़ी कुछ नया धमाल मचायेगी। इंस्पेक्टर श्रीनाथ शुक्ल के अलग जलबे देखने को मिलेगें, साथ ही फिल्म की एक्ट्रेसेस भी अपने ग्लेमर का तड़का लगाएगी।