Public Hearing : सांसद किशोरीलाल ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
सांसद किशोरी लाल शर्मा 24 वें क्षेत्र भ्रमण के दौरान अमेठी में जनता की समस्याएं सुनीं, सांसद किशोरीलाल ने गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में की जनसुनवाई की जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपनी बात रखी। अमेठी के गौरीगंज केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण जनसुनवाई का आयोजन हुआ।
सांसद किशोरीलाल शर्मा ने इस जनसुनवाई की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय नागरिक अपनी समस्याओं एवं क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य जनों ने जन समस्या को लेकर पहुंचे। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं इसके अलावा आवास, पेंशन, राशन, पुलिस,जिला प्रशासन, राजस्व और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतें भी की गईं।
सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व कार्यालय प्रभारी बृजेश तिवारी को कई समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। सांसद शर्मा ने अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उन्हें हल करना उनकी पहली जिम्मेदारी है।
अमेठी का हर नागरिक मेरे लिए सम्मानित है बिचौलिये की कोई जरुरत नहीं है। चुनाव मे जनता से जो वादा किया था उसी अनुरूप जनता की सेवा कर रहा हूँ। सांसद शर्मा ने अमेठी के हर नागरिक की आवाज को संसद में उठाने का वादा किया।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस और सेवा दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सांसद ने घोषणा की कि अब जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। इससे लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।