BOLLYWOOD : गुरु एंटरटेनमेंट के पहले पॉडकास्ट में नजर आएंगे एक्टर टीटू वर्मा…..!
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS।
लालसिंह चड्डा, गंगूबाई काठियावाड़ी, टोटल धमाल, अलविदा, चलो दिल्ली, वाह जिंदगी, टर्टल, कसाई, सिर्फ एक फ्राइडे जैसी फिल्मों में और कई वेब सीरीज में काम कर चुके अभिनेता टीटू वर्मा गुरु एंटरटेनमेंट के पहले पॉडकास्ट में अपनी संघर्षमय फिल्मी यात्रा से जुड़े संस्मरण बयां करते नजर आएंगे।
अभिनेता टीटू वर्मा अभिनय के क्षेत्र में एक्टिव रहने के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और एनजीओ के माध्यम से फिलवक़्त समाज सेवा की दिशा में भी अग्रसर हैं।
विदित हो कि गुरु एंटरटेनमेंट एंड इन्फोमीडिया ग्रुप के संस्थापक और फिल्म निर्माता कैलाश गुरुड द्वारा निर्मित मराठी फिल्म ‘सावित्री’ की शूटिंग पूरी हो गई है। ‘सावित्री’ बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है।
फिल्म विद्या से जुड़े संघर्षरत नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्वेश्य से गुरु एंटरटेनमेंट एंड इन्फोमीडिया ग्रुप द्वारा वर्तमान समय में बहुत सारे नए प्रोजेक्ट्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘Guru EI चैनल’ भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।