फिल्मी हलचल (Film Stir) : सिकंदर’ का ट्रेलर जारी….. 30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म…..
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDAY
MUMBAI NEWS।
अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ का धमाकेदार ट्रेलर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के द्वारा जारी कर दिया गया है। 03 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में सलमान खान ‘सिकंदर’ के रोल में नज़र आ रहे हैं, जो एक मिशन पर निकला ऐसा शख्स, जिससे दुश्मनों का बच पाना नामुमकिन लगता है और यही चीज इस फिल्म को एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाने का वादा करती है।
ट्रेलर एकदम परफेक्ट बैलेंस दिखाता है, जहां हाई-स्टेक ड्रामा है, दिल छू लेने वाले इमोशंस हैं और धुआंधार एक्शन है। सलमान खान अपने हर अवतार में छा गए हैं—चाहे वो ग्रिटी वन-लाइनर्स हों या इंटेंस फाइट सीन्स, हर सीन में वो फुल ऑफर्स में नजर आते हैं। ये ट्रेलर साफ-साफ बता देता है कि सिकंदर एक मास एंटरटेनर है, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाला है। वहीं, रश्मिका मंदाना भी ट्रेलर में पूरी तरह छा गई हैं।
उनकी एफर्टलेस चार्म और स्क्रीन प्रेजेंस जबरदस्त है, जो हर सीन में ध्यान खींच लेती है। खूबसूरत विजुअल्स के साथ उनकी नैचुरल ब्यूटी इस फिल्म के ट्रेलर में अलग ही ग्लो लाती है। इस फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस, जो गजनी (2008) जैसी जबरदस्त फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ‘सिकंदर’ में भी अपना सिग्नेचर स्टाइल लेकर आए हैं।
‘सिकंदर’ में फैमिली ड्रामा, रोमांस, एक्शन और सस्पेंस का जबरदस्त मिक्स है, जो हर तरह के दर्शकों को पसंद आने वाला है। यह फिल्म 30 मार्च को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट की एक्शन थ्रिलर ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को होगी रिलीज………’सिकंदर’ के साथ अटैच हुआ टीजर……….!
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित और तेजस देवस्कर द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर ‘ग्राउंड जीरो’ के टीज़र को सलमान खान की नवीनतम फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ मेकर्स ने अटैच कर दिया है। BSF के वीरों की अनसुनी कहानी बयां करती फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में अभिनेता इमरान हाशमी एक दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं।
फिल्म की कहानी एक BSF डिप्टी कमांडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो साल तक एक हाई-स्टेक्स नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट की जांच करता है। एक ऐसी अनकही लड़ाई से प्रेरित, जो सालों तक जनता की नज़रों से छुपी रही, ये फिल्म BSF के अब तक के सबसे बेहतरीन ऑपरेशन को दिखाती है, जिसे 2015 में आधिकारिक तौर पर सम्मानित भी किया गया था।
जबरदस्त एक्शन, गहरे इमोशंस और देशभक्ति से भरी ग्राउंड जीरो हिम्मत, बलिदान और उन अनदेखी चुनौतियों को सामने लाने वाली है, जिनसे हमारे जवान रोज़ाना जूझते हैं। 25 अप्रैल को रिलीज़ हो रही ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और इमोशंस से भरी होने वाली है, जो दर्शकों को एक इंटेंस सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है।
हाई-ऑक्टेन एक्शन और इमोशन से भरपूर ये कहानी सिर्फ जंग के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि उन निजी बलिदानों को भी दिखाएगी, जो सरहद पर तैनात हमारे जवान देते हैं।