Ground Inspection : निर्माणाधीन पुलिस लाइन का डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आज संयुक्त से निर्माणाधीन पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन के मॉडल का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से जानकारी ली एवं मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन में आवासीय भवन, बैरक, खेल मैदान, परेड ग्राउंड, शौचालय आदि की प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से जानकारी ली तथा मौके पर जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का गहनता से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी कनेक्शन, ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था, इंटरनल सीसी रोड निर्माण आदि के बारे में भी जानकारी ली तथा श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में पेड़ पौधे व हरियाली के लिए घास इत्यादि लगाने को कहा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का गहनता से जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को जिला कारागार व पुलिस लाइन का निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हीटवेव/लू से बचाव के संबंध में तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई आयोजित
जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में गर्मी के मौसम में हीटवेव/लू से बचाव के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के दृष्टिगत विभागीय कार्यो एवं प्रचार-प्रसार से सम्बंधित की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में हीटवेव/लू से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक किया जाए तथा गर्मी के मौसम में सम्बंधित विभाग द्वारा निर्धारित कार्यो/सुरक्षात्मक उपायो का उचित प्रबन्ध किया जाए। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार गर्मी के मौसम में अधिक तापमान रहने के साथ ही हीटवेव/लू चलने की संभावना है।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को हीटवेव से बचाव के लिए विभागवार दायित्व के अनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने हिटवेव/लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए, विशेष कर खुले क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों, ईंट भट्टों पर काम करने वाले लोग जो लू से ज्यादातर प्रभावित होते हैं। सभी विभाग हीटवेव से बचाव के लिए अपनी-अपनी कार्य योजना बनाएं और लोगों तक पहुंचने के लिए पोस्टर, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराएं।
बैठक में उन्होंने सभी विभागों को एक नोडल पर्यवेक्षक नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था रखेंगे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, अधिशासी अभियंता जल निगम को सभी जगह पानी की सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि पर भी पानी की उपलब्धता रहे।
गौशालाओं में गोवंशों के पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। नगरीय क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्याऊ, बस स्टैंड व बाजार आदि में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए भी आप लोग खुले में छोटे बर्तनों या प्यालों में पानी रखें। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर के खराब होने, ओवरलोडिंग, ढीले तारों के तेज हवा के कारण टूटने आदि से आपूर्ति प्रभावित होती है इस समस्या को पूर्व में ही ठीक कर लें जिससे गर्मी के दौरान कटौती न करना पड़े।
जिला आपदा प्रबंधन द्वारा जारी एडवाइजरी में लू से बचाव के उपाय, लक्षण व उपचार आदि के बारे में बताया गया है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि लू से बचाव को लेकर बताये गये सुरक्षात्मक उपायों को अमल में लायें जिससे गर्मी के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।