Breaking News : पुलिस अधीक्षक ने अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
बुधवार की देर शाम महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत सुगम यातायात बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र पीपरपुर अन्तर्गत अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्गापुर चौराहे का निरीक्षण कर मातहतो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिससे किसी भी प्रकार से इस मार्ग से आने जाने वाले श्रद्धांलुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े और यात्रा निर्बाध रूप से जारी रहे।
आज देर शाम को जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थानाक्षेत्र पीपरपुर अन्तर्गत अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्गापुर चौराहे का निर्बाध यातायात संचालन हेतु यातायात की वास्तविक स्थिति को जांचा गया।
श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर को श्रद्धालुओं से संयमित ढ़ग से समन्वय स्थापित कर यातायात को सुचारु रूप से चलाये रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े और अपने गन्तव्य तक आसानी से पहुंच सकें।इस दौरान क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र भी मौजूद रहे ।
एडीएम व एडिशनल एसपी ने थौरी बॉर्डर पर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार द्वारा थानाक्षेत्र भाले सुल्तान शहीद स्मारक अंतर्गत थौरी बॉर्डर अयोध्या-रायबरेली मार्ग का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है जनपद में कहीं पर भी जाम की समस्या नहीं है। बताते चलें कि महाकुंभ के दृष्टिगत काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज व अयोध्या आ-जा रहे हैं।
जिसके अंतर्गत जनपद अमेठी में थानाक्षेत्र पीपारपुर अंतर्गत दुर्गापुर चौराहा प्रयागराज-सुल्तानपुर मार्ग तथा थानाक्षेत्र भाले सुल्तान शहीद स्मारक अंतर्गत थौरी बॉर्डर अयोध्या-रायबरेली मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है कहीं पर भी जाम जैसी कोई समस्या नहीं है। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है।