Atal Heritage Conference : 15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन होगा आयोजित
1 min read
REPORTED BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
भाजपा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगी।पूर्व पीएम की जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर गौरीगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने उनसे जुड़े संस्मरणों को साझा किया।
उनके राजनीतिक जीवन पर चर्चा की।उन्होंने कहा शताब्दी वर्ष के दौरान भाजपा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के यादों को सहेजेंगी। उनके स्मृतियों को संजोकर भाजपा उनके लेख, पत्र, फोटो,ऑडियो व वीडियो का संकलन करेगी।
उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा अटल जी के आदर्श हम सबके लिए अमूल्य धरोहर है।उन्होंने अटल जी को लोकतांत्रिक व मानवतावादी मूल्यों की प्रतिमूर्ति बताया।
उन्होंने कहा वह इतने विशाल व्यक्तित्व के नेता थे कि विपक्ष समेत दुनिया भर के नेता उनकी सराहना और सम्मान करते थे।उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन आयोजित होगा।
भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह के संचालन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने पूर्व पीएम अटल जी को राजनीति का अजातशत्रु बताया।
उन्होंने बताया की पूर्व पीएम अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत 25 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनको याद किया जाएगा।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला मौजूद रहे।