महाकुंभ-2025 : महाकुंभ में भगदड़ के कारण 17 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना, कई घायल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
KUMBH NAGAR, PRAYAGRAJ।
संगम नगरी मंगलवार की रात अमंगल हो गई।संगम तट के पास दर्दनाक हादसा हुआ I भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई इसमें 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अखाड़ों का अमृत स्नान भी रद्द कर दिया गया है I
घटना के संबंध में पीएम मोदी ने अबतक तीन बार सीएम योगी से बात कर घटना की जानकारी और रेस्क्यू की जानकारी ली।
CM योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धालुओं से अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान
मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का न करें प्रयास स्नान के लिए बनाए गए हैं कई स्नान घाट, प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन, व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें I
आज साधु-संत नहीं करेंगे शाही स्नान- रविन्द्र पुरी महराज
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी जी महाराज ने कहा कि हम सभी 13 अखाड़े स्नान नहीं करेंगे क्योंकि जिस तरीके से आज जो घटना हुई है वह बहुत दुःखद घटना है इसलिए हम लोग मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करने का फैसला लिया है अब हम लोग बसंत पंचमी का अमृत स्नान करेगे I
सपा ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख जताया
सपा ने एक्स पर लिखा, “भगदड़ अत्यंत दुखद और श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर हृदयविदारक। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने की अपील।”
अखिलेश यादव ने जताया दुःख
महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि !
हमारी सरकार से अपील है कि-
– गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
– मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
– जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।
– हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।
– सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।
श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे। हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।
कंट्रोल रूम से महाकुम्भ पर नज़र बनाये है – डीजीपी
ADG LO और DGP के घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है और आसपास के जिलों मे हाई अलर्ट जारी किया गया है I आस पास के जिलों के SP को सीमा पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं I आस पास के जिलों की सीमाएं सील कर दी गई है I