BREAKING NEWS : ओवरटेक करते समय पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी पिकअप, चालक सहित सात लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
1 min read
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार को ओवरटेक करते समय एक पिकअप वाहन से टकराकर पलट गई। हादसे में बाराबंकी व सीतापुर के निवासी सात लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से सभी को सीएचसी पहुंचाया गया।
हादसा बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। यहां पिकअप टेंट का सामान लेकर वाराणसी से लखनऊ जा रही थी। तड़के पहर बाजार शुकुल इलाके में किलोमीटर-61 के पास ओवरटेक करते समय अन्य वाहन से टकराकर पलट गई।
चालक सहित सात लोग घायल
हादसे में बाराबंकी के सतरिख निवासी चालक दीपक (42), इसी जिले के बदोसरांय निवासी दीपू (18), सीतापुर के बिसवां क्षेत्र के सेहरूवा निवासी गफ्फार (19), शिवपाल (27), शौकत अली (35), वीरेंद्र कुमार (18), राम सिंह (35) घायल हो गए।
हालत नाजुक होने पर एक रेफर
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की मदद से घायलों को बाजार शुकुल सीएचसी लाया गया। यहां से राम सिंह को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।
वही स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे यात्रियों में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष डीएस मिश्रा का कहना है कि अभी किसी तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलते ही आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।