HEALTH NEWS : यूफोरियल यूथ सोसायटी ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW, AMETHI।
यूफोरियल यूथ सोसाइटी लखनऊ शाखा ने आज शिया पीजी कॉलेज परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने परामर्श लाभ प्राप्त किया। कैंप में मेदांता हॉस्पिटल सनराइज और रिलीफ हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने लोगों को परामर्श दिया।
मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सकों की ओपीडी में मरीजों के बीपी ,शुगर बीएमडी की निशुल्क जांच की गई साथ ही कैंसर के विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज टंडन , पल्मनोलॉजिस्ट डॉ अहमद हुसैन काजमी , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अब्बास, मनोवैज्ञानिक डॉअब्बास मेहंदी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ करण भाटिया ,फिजिशियन डॉ आदिल रजा ,आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ समर रजा, डॉ०मोबशशिर ख़ान, दंत चिकित्सक डॉ० मज़हर हुसैन
नेत्र चिकित्सक डॉ० अंबरी,होम्योपैथिक डॉ० दावर ,शिया कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० सय्यद शबिहे रज़ा बाक़री ने अपना बड़ा योगदान दिया एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ फातिमा से परामर्श लेने वाले मरीजों की भीड़ रही।
कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट हसन जैदी उपस्थित रहे .कैंप में भाग लेने वाले चिकित्सकों व स्टाफ को उन्होंने सम्मानित भी किया। कैंप कोऑर्डिनेटर मेहंदिया रिजवी ने बताया कि यूफोरियल यूथ सोसाइटी द्वारा इस तरह के शिविरों के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल की गई है।
आज के शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने कैंप में आकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं संबंधी निशुल्क परामर्श प्राप्त किया। साथी निशुल्क जांचों का भी लाभ उठाया।
यूफोरियल युथ सोसाइटी की नामिक मौर्य,साहिल गौतम, शुभम कुमार, सुभान, हसन रजा एवं अन्य वॉलिंटियर्स भी इस कैंप में उपस्थित रहे।