HEALTH NEWS : 10 से 25 फरवरी तक चलेगा IDA अभियान, दिया जा रहा है प्रशिक्षण
1 min read
REPORT BY SATISH SHUKLA
AMETHI, NEWS।
जिले में 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान(आईडीए) के क्रम में सोमवार को जामो सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र(सीएचसी) सभागार में दवा प्रदाताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमें प्रशिक्षक सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुसरुद्दीन और ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक रामकेवल थे |
इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 25 फरवरी तक दो ब्लाक जामो और मुसाफिरखाना ब्लाक में आईडीए अभियान चलेगा जिसके तहत लक्षित जनसंख्या को फ़ाइलेरियारोधी दवा एल्बेंडाजोल, डाईइथाइल कार्बामजीन (डीईसी) और आइवरमेक्टिन खिलाई जाएगी |
इसी को लेकर ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर को प्रशिक्षित किया जा रहा है | अब तक जामो ब्लाक में छह बैच में 228 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर को प्रशिक्षित किया जा चुका है | ब्लाक में कुल 377 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर हैं | मुसाफिर खाना में कुल 305 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर हैं जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है |
जामो और मुसाफिर खाना दोनों ब्लाक में कुल 682 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर अभियान में घर-घर जाकर लोगों को फ़ाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगे | शत प्रतिशत लक्षित जनसँख्या को फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से इस बार अभियान में पुरुष ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर भी रखे गए हैं जिससे कि यदि लाभार्थी दिन में किन्हीं कारणों से फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें, उनके घर पर जाकर फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करा दिया जाये |
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग के नोडल डॉ राम प्रसाद ने बताया कि फ़ाइलेरियारोधी दवा एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है |
इस अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन और पाथ ट्रेनिंग और मॉनिटरिंग में सहयोग कर रहे हैं | सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) संस्था ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पंचायत सदस्यों, प्रधानों, फ़ाइलेरिया मरीजों, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूहों और कोटेदारों का एक साझा मंच पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफोर्म(पीएसपी) तैयार किया है |
जिसके माध्यम से वह लोग मिलकर फ़ाइलेरिया के लक्षण उपाय और बचाव पर चर्चा करते हैं और लोगों को फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करते हैं | इसके अलावा संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) सामुदायिक जागरूकता में विभाग का सहयोग कर रही है |